Affiliate Marketing क्या है? इस से पैसे कैसे कमाये Live Proof

Affiliate Marketing kya hai

Affiliate Marketing क्या है इस से पैसे कैसे कमा सकते है। affiliate Marketing in Hindi हेल्लो दोस्तों आज में आपको बताने जा रहा हूँ. की affiliate Marketing क्या है और affiliate Marketing का Use कर के हम पैसा कैसे कमा सकते है।

अगर आप भी ब्लॉग्गिंग में है या फिर आप ब्लॉग्गिंग करने का सोच रहे है तो आपको जरूर पता होना चाहिए affiliate Marketing क्या है और ये कैसे काम करता है.

आज के आर्टिकल में आपको सभी जानकारी detail से मिल जाये गी इसी लिए आर्टिकल को शरु से लेकर आखिर तक जरुर पढ़िए गा तो चलिए शरु करते है.

Affiliate Marketing क्या है? Affiliate Marketing in Hindi

दोस्तों affiliate Marketing एक प्रकार का Online Business होता है। जिस को यूज़ कर के आप महीनो का लाखो रूपया कमा सकते हो।

जैसे की इंटरनेट पर बहुत e – commerce वेबसाइट available है जोकि हमे affiliate Marketing करने का मौका देती है बिलकुल फ्री में हम उन का यूज़ कर के हम महीनो लाखो कमा सकते है।

Affiliate Marketing करने के लिए simple हमे e – commerce website पर अकाउंट बनाना है और products को चुन कर प्रमोट करना है जो भी हमारे Affiliate Link द्वारा उस products को ख़रीदे गा तो हमे commission के रूप में income होती है।

उसके लिए आपको किसी भी वेबसाइट का affiliate join करना है और आपको उसके प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना है जब भी आपके लिंक से प्रोडक्ट्स को कोई यूजर ख़रीदे गा तो आपको commission मिले गा।

चलिए हम एक उदारण के जरिये समझते है.

जैसे की मेरा BloggingTeach.com ब्लॉग है इस ब्लॉग के जरिये में क्या Promote कर सकते हूँ.

चलिए में आपको बताता हूँ यहाँ पर में

  • Hosting
  • Themes
  • Plugins
  • Tools

को Promote कर सकता है जिस के चलते मुझे Commission मिले गा चलिये में आपके साथ एक अपना Affiliate Program Proof शेयर करता हूँ जिस से आपको अच्छे से समझ आये गा.

Proof के लिए निचे दिया गया फोटो देखे!

Affiliate Marketing

यहाँ पर आप देख सकते है मेने $250 की कमाई की है सिर्फ एक Hosting Company को Promote कर के.

इसी तरह आप भी Affiliate के जरिये कमा सकते है.

Affiliate Sale कैसे बढ़ाये?

दोस्तों आप Affiliate Account तो बना लो गे. अगर आपके पास Targeted Traffic है तो आप sale भी ले आवो गें.

पर आप इस sale को कैसे दुगना कर सकते हो इस के लिए आपको Discount और Bounce देना होगा जिस से यूजर आपके link से ज्यादा से ज्यादा product खरीदना पसंद करे गें.

जैसे की आप Hosting Promote करते है साथ में आप

  • Discount Coupon Code
  • Free Theme

देते हो तो आपके लिंक से ज्यादा sale होंगी. और आपको Commission भी ज्यादा मिले गा.

जैसे अगर आप महीने में सिर्फ 10 होस्टिंग सेल करते है और हर सेल पर आपको $50 मिलता है तो आप महीने का आराम से $500 कमा लोगे.

और होस्टिंग में कम से कम $50 Commission होता ही है और ज्यादा से ज्यादा $200 per sale तक भी जाता है.

Affiliate Marketing से पेमेंट कैसे मिलता है?

दोस्तों ये वेबसाइट डायरेक्ट आपके अकाउंट में पैसा send कर देती है बस आपको अपने बैंक अकाउंट की details देनी है.

और direct आपके अकाउंट में पैसा send कर देगी। या फिर आप Paypal, Payoneer के जरिये भी पैसा ले सकते है.

दोस्तों अगर मोस्ट पॉपुलर Affiliate website की बात की जाये तो वो है।

जिस पर आपको हर प्रकार के प्रोडक्ट्स मिल जाते है जिन को आप प्रमोट कर के income कर सकते है।

अगर आप कोई Digital Product Promote करते है तो आप direct Company से Contact कर सकते है और special अपने users के लिए Discount Coupon code ले सकते है और अपनी sales को बड़ा सकते है.

Affiliate Marketing Me Kaise Join Kare

जिस भी वेबसाइट का आपको Affiliate Join करना है आपको गूगल में टाइप करना है जैसे आपको amazon का affiliate join करना है.

तो टाइप करे amazon affiliate और सर्च कर दे। ज्यादा अच्छे से समझने के लिए निचे दी गई फोटो को देखे।

Affiliate Marketing Me Kaise Join Kare

जो link Highlight किया गया है उस पर क्लिक करे तो आपके सामने Amazon Affiliate Account बनाने वाला पेज open हो जाये गा वहाँ पर जरुरी जानकारी डाल कर अकाउंट बना ले.

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दी गई विडियो देखे

Kya AdSense Ke Sath affiliate Marketing kar sakte hai?

दोस्तों न्यू ब्लॉगर के मन में ये बात जरूर होती है की AdSense के ads के साथ हम affiliate ads लगा सकते है क्या इस से हमारा AdSense disable तो नहीं होगा दोस्तों आपका AdSense बिलकुल भी disable नहीं होगा आप दोनों को एक साथ यूज़ कर सकते है।

Google AdSense के बारे में पूरी जानकारी हासिल करे

AdSense & Affiliate marketing me se kona achha hai

दोस्तों AdSense से अच्छी income करने के लिए हमे ज्यादा ट्रैफिक की जरूरत होती है.

जबकि हम affiliate marketing में काम ट्रैफिक में भी अच्छा इनकम निकाल सकते है Affiliate से income करने के लिए आपको Targeted traffic की जरुरत होगी.

दोनों ही अपनी जगह सही है आप दोनों को use कर सकते है.

निष्कर्ष 

आसा करते है आपको ये Affiliate Marketing क्या है इस से पैसे कैसे कमा सकते ये जानकारी आपको बहुत ही पसंद आई है ऐसी ही जानकारी रोजाना पाने के लिए हमारे साथ बने रहिये गा अगर कोई Problem है तो आप कमेंट करे रिप्लाई जरूर किया जाये गा।

हो सके तो दोस्तों  जरूर शेयर करे धन्यवाद।

2 thoughts on “Affiliate Marketing क्या है? इस से पैसे कैसे कमाये Live Proof”

  1. Sir contect me on watsapp 7351672134 please massage karna ye ( blogger) mai tumre sare blog pad liye hai very nice I am 21 years old

    Reply

Leave a comment