Blog Article लिखने के लिए Research कैसे करे?

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका फिर से ब्लॉग्गिंग टीच ब्लॉग में जहाँ पर ब्लॉग्गिंग सम्बंदित सभी जानकारी हिंदी भाषा में मिलती है.

आज का हमारा टॉपिक है ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखे और ब्लॉग आर्टिकल के लिए कंटेंट रिसर्च कैसे करे? यहां पर में आपको वही तरीका बताने वाला हूँ. 

जिस तरीके को में फॉलो करता हूँ तो फिर चलिये शरु करते है.

Blog Article लिखने के लिए Research कैसे करे?

Blog Article लिखने के लिए Research कैसे करे

न्यू ब्लॉगर ब्लॉग के लिए लेख लिखने में बहुत गलतियाँ करता है. जैसे की वो दुसरे ब्लॉग से direct कॉपी कर लेता है और अपने ब्लॉग पर paste कर देता है.

या फिर वो क्या करता है इंग्लिश कंटेंट को हिंदी में translate कर लेते है किस tool से और ब्लॉग पर publish कर देता है.

फिर उन का ब्लॉग रैंक नहीं करता है कही से ट्रैफिक नहीं आता है. और न ही उन्हें google adsense approval देता है. 

कहने का मतलब ये है की वो Totally Demotivate हो जाते है. इसी प्रॉब्लम का समाधान में आज इस लेख के माध्यम से आपको देने वाला हूँ.

में मानता हूँ की आपने Keywords Research कर लिया है. तो अब information कहाँ से लाये जिस से हम आर्टिकल लिख सके. 

अगर आप Keyword Research सीखना चाहते है तो ये विडियो देखे

अगर आप जानना चाहते है की बिना backlink के ब्लॉग पोस्ट को कैसे रैंक करे तो मेने इस टॉपिक के ऊपर detail से आर्टिकल लिख रखा है पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.

ब्लॉग के लिए कंटेंट खोजने के 4 तरीके

इनफार्मेशन लेने के लिए आप social मीडिया और blogs का सहारा ले सकते है. जिस से आप अपने आर्टिकल को क्वालिटी आर्टिकल बना सकते है. तो फिर चलिए details से जानते है.

जैसे :

  1. Blogs
  2. Youtube
  3. Facebook
  4. Question Answer Site etc.

चलिये अब इन सब को एक – एक कर के detail से जानते है.

Blog 

सबसे पहले आप अपने keyword को google में सर्च करे और top 10 results के पोस्ट को आराम से read करे.

इन सभी को पढने से आपको कीवर्ड के बारे में पूरी जानकारी मिल जाये गी. और आपको ये भी पता चल जाये गा की किस ब्लॉग ने किस टॉपिक को नहीं लिखा है.

उस को आप अपने ब्लॉग में लिख सकते है और अपने ब्लॉग आर्टिकल की क्वालिटी को उन से बहतर बना सकते है.

YouTube

Youtube पर आपको भर – भर के जानकारी मिल जाती है. यहाँ पर भी आप अपना keywords search करे और विडियो देख कर इनफार्मेशन ले. 

यहाँ से भी आपको पता चल जाये गा की जो आपने blogs को पढ़ा है क्या उन्होंने कुच्छ और topic को भी छोड़ा है जिस को आप लिख सकते है.

Youtube के माध्यम से भी आपको काफी हेल्प मिले गी.

Facebook 

आप Facebook में भी अपने keyword को Search कर सकते हो. जिस से आपको पता चल जाये गा की इस topic पर किसने क्या प्रशन पूछा है और किसने क्या उत्तर दिया है. 

यहाँ से भी आप जानकारी ले कर अपने ब्लॉग आर्टिकल को high quality article बना सकते हो.

Question Answer Forum Sites

Quora जैसी बहुत सी फोरम साईट मिल जाये गी जहाँ से भी आप अपने टॉपिक से रिलेटेड Real question and answer पा सकते है और अपने ब्लॉग को बहतर बना सकते हो.

सम्बंदित लेख

निष्कर्ष 

मुझे उम्मीद है अब आपको पता चल गया है की आप अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिख सकते है. और अपने टॉपिक सम्बंदित जानकारी कैसे हासिल कर सकते है. जानकारी अच्छी लगे तो दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. अगर कोई प्रशन है तो कमेंट करे आपको उत्तर जल्दी ही दिया जाये गा.

2 thoughts on “Blog Article लिखने के लिए Research कैसे करे?”

Leave a comment