Blog Post Ko Rank Kaise Kare Without Backlinks 2021

हर न्यू ब्लॉगर article लिखने के बाद यही सोचता है. मेने आर्टिकल तो लिख दिया है लेकिन इस Blog Ko Rank Kaise Kare? 

क्या आप भी यही सोचते है? 

अगर हाँ तो आपको इस आर्टिकल में आपके सभी प्रशनो के उत्तर मिल जाये गें. दोस्तों में आपको बता दूँ में काफी लम्बे समय से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ.

अगर आप मेरे बारे में जानना कहते है तो मेरी ब्लॉग्गिंग स्टोरी को पढ़े.

ब्लॉग पोस्ट को रैंक कैसे करे?

Blog Post Ko Rank Kaise Kare

आज के पोस्ट में हर वो बताने वाले हूँ जो में खुद अपने blogs को रैंक करने के लिए करता हूँ. दोस्तों आपको बता दूँ में multi blogs पर काम करता हूँ. इसी लिए में आपको बता सकता हूँ.

आर्टिकल को पूरा पढिये गा तब ही आपको details से पता चल पाये गा.

ज्यादा टाइम नहीं लगाते है चलिये शरु करते है.

Low Difficulty Niche Select करे 

अगर आपने अभी तक अपना ब्लॉग नहीं शरु किया है तो आपको कहना चाहूँ गा आप अपना blog के लिए Low Difficulty niche ही चुने. 

आपको ब्लॉग niche select करने में कभी भी जल्दबाजी नहीं करनी चाइये आपको ज्यादा से ज्यादा समय ब्लॉग niche खोजने में देना चाइये.

अगर आप जानना चाहते है low Difficulty Niche List के बारे में तो मेने अपने youtube channel के ऊपर काफी niche बताये है जानने के लिए क्लिक करे.

Low Difficulty और Low Volume keywords Select करे

न्यू ब्लॉगर ये गलती जरुर करता है वो high volume keywords को target करना शरु कर देता है.

लेकिन आपको एसा नहीं करना है सबसे पहले आप कम से कम volume वाले keywords पर ही काम करे जब आपके keywords रैंक होना शरु हो जाते है. और ट्रैफिक आना शरु हो जाता है.

तो फिर आप high volume keywords भी target कर सकते है. अगर आप KGR Technique को use कर के keywords research करे गें तो जल्दी results मिले गें.

Content Research करे 

आपक जिस topic पर लिखने जा रहे है. अगर आपको उस के बारे में जानकारी है तो इस से अच्छी बात नहीं हो सकती है. जिस प्रकार से मुझे ब्लॉग्गिंग के बारे में जानकारी है में अपने अनुभव के मुताबिक लिख रहा हूँ.

लेकिन एक ब्लॉगर के पास multi blogs होते है. और एक बन्दे के पास सारा ज्ञान नहीं हो सकता है. इस लिए आपको topic related information हासिल करनी होगी. 

अब रहा सवाल की information कहाँ से ले सकते है. चलिये जानते है हम किसी भी टॉपिक related जानकारी कहाँ और कैसे हासिल कर सकते है.

  1. Blogs Read करे.
  2. Quora पर answer question read करे.
  3. Youtube पर topic related video देखे.

इन तरीको से आप कंटेंट को रिसर्च कर सकते है. यहाँ पर ध्यान दे आपको जल्द बाजी नहीं करनी है आराम से और सही जानकारी ले फिर अपने शब्दों में आसानी से समझा कर लिखे.

जिस से यूजर को पसंद आये और आपके पोस्ट को गूगल रैंक करे.

Headings बनाये

हर न्यू ब्लॉगर ये गलती करता है वो direct लिखना स्टार्ट कर देता है. जिस के चलते वो Quality और Camplete आर्टिकल नहीं लिख पाता है.

लेकिन ये गलती आपको नहीं करनी है आपको लिखने से पहले headings और sub-headings बना लेनी है. जिस से आपको पहले से पता हो की अब मुझ को किस topic पर लिखना है.

अगर आप पहले से headings बना कर लिखो गे तो आप quality content लिख पाँव गें.

Quality Content लिखे 

न्यू के मन में यही रहता है की जल्दी से जल्दी मुझे content publish करना है. जल्दी के चकर में वो quality low कर देते है. 

लेकिन आपको एसा नहीं करना है आराम से कंटेंट को लिखना है. बीच – बीच में आप चाये कॉफ़ी ले सकते है. जिस से आप refresh हो जाये गे और अच्छा लेख लिख सके गें.

जब आपका लेख पूरा हो जाये तो एक घंटे का आराम करे और फिर article को proofread करे. यानि की लेख को पढ़े जहाँ पर जो गलती दिखे उसे ठीक करे.

जब आपके कंटेंट पर यूजर read करने के लिए आता है और उसे लेख में गलतियां दिखती है तो ज्यादा चांस बन जाते है की वो आपके कंटेंट को न read करे.

इसलिए आप proofreading जरुर से करे.

Images and Infographics use करे 

पोस्ट में images जरुर use करे जिस से यूजर को कंटेंट को समझने में आसानी हो. अगर आप अपने content को infographics के जरिये समझा सकते है.

तो infographic भी जरुर बनाये. अगर आपका कंटेंट यूजर को पसंद आये गा तो गूगल को भी आये गा. 

क्योकि जो कंटेंट यूजर को पसंद आता है और वही गूगल को भी पसंद आता है. अच्छी images बनाने के लिए आप canva को use कर सकते है में भी इसे ही use करता हूँ.

Interlinking करे

न्यू ब्लॉगर ये गलती जरुर करते है वो interlinking नहीं करते अगर करें गें तो वो गलत करे गें. यहाँ पर उन को कहाँ चहुँ गा. 

आज से ही interlinking करना शरु करे. related पोस्ट को ही लिंक करे जिस से यूजर bounce back नहीं करे गा. और आपके ब्लॉग पर यूजर लम्बे समय तक रुके गा जिस से आपकी रैंकिंग बढे गी.

Blog Fast Load होना चाइये

मान लो अगर आपका कंटेंट अच्छा है लेकिन जब यूजर आपके ब्लॉग पर आता है तो आपका ब्लॉग load होने में बहुत ज्यादा टाइम लेता है.

तो इस कारण भी आपका ब्लॉग रैंक नहीं करता है. इसी लिए आप अपने ब्लॉग के लिए अच्छी होस्टिंग खरीदो. और cache plugin भी जरुर use करो जिस से आपकी site speed increase होगी.

अगर आप जानना चाहते है आपके लिए बेस्ट hosting होंसी है तो आप निचे दी गई पोस्ट को पढ़े 

Social Media पर share करे

न्यू ब्लॉगर के मन में एक ही बात होती है की भाई backlinks create करू गा तब ही मेरा पोस्ट रैंक करे गा. जिस के चलते वो इधर उधर से backlinks बनाना शरु कर देते है.

जब रैंकिंग नहीं होती है तो वो ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है. लेकिन में आपको कहना चाहूँ गा backlinks जरुरी नहीं है. की जब आप backlinks बनाव गे जब ही आपका पोस्ट रैंक करे गा.

आप सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉग नाम से page और groups बनाव और शरु में ट्रैफिक पाने के लिए आप सोशल मीडिया पर शेयर करे. जहाँ से आपको no follow लिंक भी मिले गा और ट्रैफिक भी.

जब आपका ब्लॉग यूजर को पसंद आये गा तो आपका ब्लॉग भी रैंक करना शरु हो जाये गा.

जैसे की मेने इस से पहले वाले पॉइंट में भी बताया बिना backlinks के भी पोस्ट रैंक करती है. अगर आप सही से keywords research करते है तो इसलिए अपने कंटेंट पर ध्यान दे backlinks से ज्यादा.

अगर आप quality links नहीं बना पा रहे है तो आप keywords resarch और quality content creation पर ध्यान दे. 

जब आपके पोस्ट रैंक होना शरु हो जाते है तो आपको other blogs से links naturally ही backlinks मिलने शरु हो जाये गें.

Publish Article Regular 

अगर आप अपने blog को जल्दी से जल्दी सफल बनाना चाहते है तो regular content पोस्ट करे.

उदाहरण : – 

जैसे आप हर week में 2 पोस्ट publish करते है. तो एसा ही करते रहे और एक time fix करले जिस पर आप post को publish करे गें. 

जैसे की 4:00 AM, 6:00 AM, 4:00 PM, 6:00 PM आप अपने हिसाब से समय चुन सकते है. आप post schedule भी कर सकते है. जिस से अपने आप publish हो जाये गा.

इस से क्या होगा की Google Bot को पता रहे गा की कब आपके ब्लॉग पर पोस्ट publish होता है तो वो तुरंत index कर लेंगा.

Update Post Regular

गूगल हमेशा फ्रेश कंटेंट को पसंद करता है. जब भी आपके ब्लॉग पोस्ट Related Update आती है तो पोस्ट को अपडेट जरुर करे और current date में अपडेट कर दे जिस से आपकी रैंकिंग बढती है. 

साथ में आपके यूजर का भी ट्रस्ट बढ़ता है आपके ब्लॉग पर.

ब्लॉग को रैंक कैसे करे इस टॉपिक पर मेने विडियो भी बना रखी है जिस में मेने डिटेल्स से बताया है विडियो जरुर देखे >

निष्कर्ष

मेने पूरी कोशिश की है की आपको हर पॉइंट विस्तार से और आसान भाषा में समझा सकू. अगर आप इन सभी पॉइंट को फॉलो करते हो तो आप ब्लॉग पोस्ट को रैंक कर सकते है. मेरे हिसाब से अब आपको पता चल चूका है Blog Post Ko Rank Kaise Kare.

उम्मीद करता हूँ आपको आर्टिकल पसंद आया है. अगर आप इसी प्रकार से ब्लॉग्गिंग रिलेटेड आर्टिकल पढना चाहते है तो हमारे साथ बने रहिये गा और अपने ब्लॉगर दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे धन्यवाद.

कमेंट कर के जरुर बताये आपको लेख कैसा लगा.

Leave a comment