Blogging ke Liye Best Laptop Konsa Hai

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका अपने ब्लॉग्गिंग टीच ब्लॉग में जहाँ पर आपको हिंदी में ब्लॉग्गिंग सम्बंदित A To Z जानकारी मिल जाती है.

इसी के चलते आज का आर्टिकल भी New Bloggers के लिए बहुत ज्यादा खाश होने वाला है. क्योकि आज के लेख में हम जानने वाले है ब्लॉग्गिंग के लिए बेस्ट लैपटॉप कोनसा है.

साथ में हम ये भी जाने गें क्या हम स्मार्ट फ़ोन से ब्लॉग्गिंग कर सकते है. अगर आप भी जानना चाहते है आपके मन में भी ये प्रशन आते रहते है तो हमारे साथ बने रहिये गा. क्योकि में ये सब अपने अनुभव से बताने वाला हूँ.

तो फिर चलिये शरु करते है.

Blogging ke Liye Best Laptop Konsa Hai

Blogging ke Liye Best Laptop Konsa Hai

सबसे पहले तो में आपको बताना चहुँ गा ब्लॉग्गिंग का सभी काम Web Browser पर ही होता है जैसे की Chrome, mozilla firefox, Opera etc. ब्लॉग्गिंग के अंदर आपको software की बहुत ज्यादा जरुरत नहीं पड़ती है.

इसी लिए आप basic configration वाले laptop से भी blogging आराम से कर सकते है.

Starting में बहुत से न्यू ब्लॉगर के पास इनता budget नहीं होता है की वो Rs.80,000, Rs.1,00,000 का लैपटॉप खरीदे.

इसी लिए आप 30,000 से लेकर 40,000 तक का लैपटॉप ले सकते है. जिस में आपको इतने configration मिल जाये गे की आपकी ब्लॉग्गिंग आराम से हो जाये गी.

चलिये और थोडा डिटेल्स से जानते है.

RAM कितना होना चाइये

ये भी एक प्रशन आ सकता है न्यू ब्लॉगर के मन में लैपटॉप या फिर कंप्यूटर लेने से पहले चलिए जानते है.

अगर आपके laptop या फिर PC में 4 GB RAM है तो आपकी ब्लॉग्गिंग आराम से हो जाये गी और आज कल के लैपटॉप में कम से कम 4 GB RAM तो होती ही है.

Hard Disk कितना होना चाइये और कोनसा होना चाइये

अगर हम hard disk की बात करे तो blogging करने के लिए आप को ज्यादा disk space की जरुरत नहीं पड़ती है.

आप फिर भी कम से कम 200GB+ Hard Disk ले सकते है.

अगर हम hard disk type की बात करे तो आपको SSD ही लेना है क्योंकि ये काफी ज्यादा Fast होती है.

जिस से आपका लैपटॉप और कंप्यूटर काफी अच्छा perform करे गा.

सस्ते में लैपटॉप या फिर कंप्यूटर कैसे ले

ये बात भी सही है न्यू ब्लॉगर के लिए इतना भी बजट नहीं होता है की वो Rs.30,000 से Rs.40,000 का लैपटॉप भी ले सके.

एसे में आप computer ले सकते है जोकि आराम से आपको Rs.15,000 तक मिल सकता है.

अगर आप और भी सस्ते में लेना चाहते है तो आप पुराना computer या फिर laptop भी ले सकते है.

मेने भी शरु में पुराना लैपटॉप ही खरीदा था. जोकि मेने अपनी ब्लॉग्गिंग की इनकम से ही खरीदा था.

पहले में ब्लॉग्गिंग PC से करता था जोकि मेने 2013 में खरीदा था Rs.12,500 में.

ब्लॉग्गिंग के लिए Laptop ले या फिर Computer?

अब ये प्रशन भी आपके मन में आ सकता है अगर में एक वर्ड में उत्तर दूँ तो मेरे हिसाब से आपको Laptop ही लेना चाइये. 

क्योकि ब्लॉग्गिंग एक एसा काम है जिस को आप कही भी कर सकते है घर पर या फिर पार्क में जहाँ आपका मन करे.

आप अपने लैपटॉप को ले जा सकते है. और काम शरु कर सकते है.

लेकिन कंप्यूटर में आप उसे कही नहीं ले जा सकते है इसी लिए मुझे computer अच्छा नहीं लगता है. में खुद भी लैपटॉप ही प्रयोग करता हूँ.

क्या फ़ोन से ब्लॉग्गिंग कर सकते है?

एक टाइम एसा था जब मेरा कंप्यूटर खराब हो गया था. तो कुच्छ टाइम के लिए मेने अपने फ़ोन से ही आर्टिकल लिखे भी थे और published भी किये. 

जिस काम को आप laptop या कंप्यूटर की मदद से मिनटों में कर सकते है. उसी काम को आप अगर फ़ोन से करो गे तो आपको घंटो का टाइम भी लग सकता है.

इसी लिए में आपको कहूँ गा आप स्मार्ट फ़ोन से ब्लॉग्गिंग कर सकते हो लेकिन आपको Computer या फिर Laptop की जरुरत जरुर पड़े गी ही पड़े गी.

हाँ आप सर्वात कर सकते हो फ़ोन से.

इन्हें भी जरुर पढ़े

अगर आप मेरी ब्लॉग्गिंग स्टोरी जानना चाहते है तो ये विडियो जरुर देखे

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूँ अब आपको पता चल गया है. की ब्लॉग्गिंग के लिए Best laptop कोनसा है. अगर आपको article पसंद आये तो दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. और अगर कोई प्रशन है ब्लॉग्गिंग Related तो comment करे आपको जल्द ही उत्तर दिया जाये गा धन्यवाद!

4 thoughts on “Blogging ke Liye Best Laptop Konsa Hai”

Leave a comment