ब्लॉग्गिंग क्या है? पूरी जनकारी हिंदी में

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका अपने BloggingTeach के पहले ब्लॉग पोस्ट में. आज हम जाने गें ब्लॉग्गिंग क्या है? मित्रो अगर हम किसी काम को शरु करना चाहते है. तो पहले हमे उस के बारे में पूरी जानकारी लेना बहुत जरुरी है.

नहीं तो बाद में जाकर बहुत ज्यादा परेशानी आपको हो सकती है. आज हम आपको डिटेल से बता देंगे ब्लॉग्गिंग क्या? और ये आपके लिए सही है या फिर नहीं तो फिर चलिए शरु करते है.

ब्लॉग्गिंग क्या है?

what is blogging in hnidi, blogging kya hai

ब्लॉग्गिंग दो प्रकार की होती है 

1. Personal Blogging जोकि सिर्फ और सिर्फ अपनी बात दुनिया भर तक पहुचाने के लिए की जाती है. इस को ज्यादातर famous peoples करते है. जैसे फ़िल्मी स्टार, खिलाडी आदि.

इन को सिर्फ दुनियाँ भर तक अपने विचार शेयर करने है. इन का ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने का मकसद नहीं होता है.

2. Professional Blogging जोकि पैसा कमाने के लिए की जाती है.

ये बात सही है की आज के टाइम में हर कोई ब्लॉग्गिंग सिर्फ और सिर्फ पैसा कमाने के लिए ही करता है.

और यही कारण होता है ब्लॉग्गिंग में फ़ैल होने का दोस्तों ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाना जितना आसान है. उतना ही मुस्किल काम भी है.

अगर आप interest से ब्लॉग्गिंग करते है. तो आपको कामयाब होने से कोई भी नहीं रोक सकता है.

दूसरी तरफ अगर आप ब्लॉग्गिंग सिर्फ और सिर्फ पैसा कमाने के लिए करते है. तो आप ब्लॉग्गिंग में फ़ैल हो सकते है. 

ये बात सिर्फ न्यू ब्लॉगर पर लागू होती है. क्योकि उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं होती है. अगर आपको ब्लॉग्गिंग की जानकारी हो चुकी जैसे की ब्लॉग कैसे रैंक होता है. सर्च इंजन कैसे काम करता है.

आप ब्लॉग सिर्फ और सिर्फ पैसे के लिए भी बना सकते है जैसे की micro Niche Blog जोकि सिर्फ जल्दी ज्यादा पैसा कमाने के लिए ही बनाये जाते है.

लेकिन अगर आप एक न्यू है तो में यही कहू गा पहला ब्लॉग सिर्फ अपने इंटरेस्ट से ही बनाये मेरा मतलब है की अपने इंटरेस्ट का टॉपिक ही चुने.

क्योकि ब्लॉग्गिंग में एक दिन में success नहीं मिलती है अगर आप अपनी पसंद का niche चुनो गे तो लम्बे टाइम तक content लिख सको गे.

क्योकि एक टाइम एसा भी आ जाता है जब आप कंटेंट तो लिखते हो लेकिन रिजल्ट आपको नहीं मिलते.

अगर आपने टॉपिक अपनी रूचि के हिसाब से चुना है तो फिर भी आप लिखते रह सकते हो.

अगर आपने सिर्फ पैसा कमाने के लिए ब्लॉग बनाया है मतलब अपनी रूचि का टॉपिक नहीं चुना है तो आप demotivate होकर ब्लॉग्गिंग छोड़ भी सकते हो.

इसी लिए पहला ब्लॉग रूचि के हिसाब से ही बनाये.

मुझे आसा है आप मेरी बात समझ गए होंगे.

ब्लॉग्गिंग करने के लिए कितना पैसा लगता है?

अगर आप ब्लॉग्गिंग शरु करना चाहते है तो आप बिलकुल फ्री में कर सकते है blogger.com के साथ में यहाँ आपको मोका मिलता है फ्री ब्लॉग बनाने का life टाइम के लिए.

अगर आप थोडा सा investment कर सकते है तो आप डोमेन खरीद सकते है जोकि आपको Rs. 200 से Rs.500 तक आसानी से मिल जाये गा godaddy से जोकि सबसे बेस्ट माना जाता है domain खरीदने के लिए.

अगर आप Rs.2000 से Rs.3000 का investment कर सकते है तो आप WordPress पर भी ब्लॉग बना सकते है.

आपको बता दे जितने भी बड़े – बड़े bloggers है उन्होंने अपनी सर्वात blogger.com से ही की थी.

तो आप भी कर सकते है बिना परेशानी के जब आपको जानकारी होगी तो आप अपने आप WordPress पर sift हो जाव गे.

ब्लॉग्गिंग करने के लिए हमे कोनसा course करना पड़े गा?

ये प्रशन एक न्यू bloggers के मन में जरुर आता है क्या हमे कोई course करना चाइये जिस से हम ब्लॉग्गिंग सिख सके तो मेरा जवाब है हाँ और नहीं अब आप कहो गे ये क्या है.

मित्रो अगर आप जल्दी ब्लॉग्गिंग में आगे बढ़ना चाहते है तो आप ब्लॉग्गिंग के लिए coruse कर सकते है.

अगर आप खुद से सीखना चाहते है तो आप बिना course किये भी ब्लॉग्गिंग सिख सकते है.

लेकिन आपको में बता दू अगर आप खुद से रिसर्च कर के ब्लॉग्गिंग सीखते है तो आपको कोई भी नहीं रोक सकता है ब्लॉग्गिंग में success होने से.

क्यों की आप एक – एक चीज खुद से रिसर्च कर के निकालते है और implement भी करते है तो आप कैसे नहीं success होंगे मुझे कमेंट में जरुर बताना एक बार.

आज के टाइम में google और youtube पर सभी जानकारी उपलब्द है आप सिख सकते है फ्री में.

Blogging करने के फायदे और नुकसान 

चलिए में आपको बताता हूँ अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है तो आपको क्या फायदे हो सकते और आपको क्या – क्या नुकशान हो सकते है.

ब्लोगिगंग के फायदे 

  1. जितना चाहो कमा सकते है जी दोस्तों ब्लॉग्गिंग आपका बिज़नस होता है आप जितना अच्छा करो गे उतना ज्यादा आप earning कर सकते है.
  2. टाइम की कोई भी limit नहीं है ब्लॉग्गिंग करने के लिए आप अपने हिसाब से टाइम चुन सकते है आपके ऊपर कोई भी दबाव नहीं है.
  3. कोई course करने की जरुरत नहीं है बस आपको कंप्यूटर की basic जानकारी हो और एक इन्टरनेट कनेक्शन हो तो आप ब्लॉग्गिंग शरु कर सकते है.
  4. एक brand बना सकते है.
  5. ब्लॉग्गिंग में जब आप सोते हो तब भी आप पैसा कमाते हो जोकि एक बहुत बड़ी बात होती है.

ब्लॉग्गिंग के नुकसान 

  1. ब्लॉग्गिंग में हर कोई success नहीं पता है बड़े दुःख के साथ कहना पढ़ रह है अगर 100 बन्दे ब्लॉग्गिंग शरु करते है तो सिर्फ 4 से 5 ही ब्लॉगर बन पाते है.
  2. टाइम बहुत ज्यादा लगता है.
  3. रात दिन महनत करना पड़ता है.

जैसे की हर चीज के फायदे भी होते है और नुकसान भी होते है लेकिन ब्लॉग्गिंग में फायदे ज्यादा है.

और नुकशान बहुत कम है देखा जाये तो नुकशान बहुत कम है. अगर आप दिल से ब्लॉग्गिंग शरु करते है तो आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं आये गी.

ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने के तरीके कोनसे है?

ब्लोगिंग से पैसा कमाने के लिए बहुत तरीके है लेकिन में यहाँ पर सिर्फ आपको वो ही तरीके बता रहा हूँ जिन को लगभग हर ब्लॉगर यूज करता है

मुझे पता है आप ये जानने के लिए बहुत ज्यादा उतावले हो रहे है और ये सही भी है तो फिर चलिए जाते है एक – एक कर के >>

  1. Google Adsense
  2. Media.net
  3. Affiliate Marketing
  4. Sponsored post
  5. Product sale

Google Adsense

यहाँ एक advertisment प्रोग्राम होता है जिस में Most Popular Google Adsense and Media.net प्रोग्राम को ज्यादा तर ब्लॉगर यूज़ करते है अगर मेरी earning की बात करू तो मेरा सबसे ज्यादा कमाई google adsense से ही होता है.

यहाँ पर में आपके साथ अपने एक ब्लॉग की adsense Earning शेयर कर रहा हूँ जोकि मेने आज से लगभग 7 month पहले बनाया था जिस से आपको थोडा motivation मिल सके.

निचे दिए गए screen short को देखे >>

google adsense earning proof

Affiliate Marketing

इस के अन्दर हमे products को सेल करना होता है हर सेल पर हमे commission के रूप में कमाई होती है ज्यादा तर ब्लॉगर Affiliate Marketing से लाखो में कमाते है ये बहुत पोपुलर तरीका है ऑनलाइन earn करने का.

चलिये मोटिवेशन के लिए में आपको अपना एक Affiliate payment Proof भी दिखा देता हूँ.

निचे दी गई image को देखे जिस में मुझे PayPal के जरिये $350 Doller की payment received हुई है.

blogging teach payment proof

Sponsored post

जब आपका ब्लॉग पोपुलर हो जात है तो आपको ब्रांड Sponsored post डालने के लिए offer करते है उस के बदले आपको वो अच्छा पैसा भी pay करते है.

यहाँ पर में अपने एक ब्लॉग पर मिली sponsor पोस्ट का payment proof add कर रहा हूँ.

जोकि मुझे Paypal में मिला था यहाँ पर हम आपके साथ 2 पेमेंट ही शेयर कर रहे है आपको बताना चाहू गा मुझे daily Sponsor post के लिए mail आते रहते है.

Sponsorship payment proof

Product sale

आप अपना कोई प्रोडक्ट बना कर भी अपने ब्लॉग के जरिये सेल कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है.

जैसे की अगर आपका ब्लॉग ब्लॉग्गिंग के ऊपर है तो आप ब्लॉग्गिंग कोर्से बना सकते है या फिर कोई वर्डप्रेस प्लगइन या फिर अपनी service भी दे सकते है.

अगर आप मेरे एक niche Blog की November 2020 Income जानना चाहते है तो इस विडियो को एक बार जरुर देखे मेने लाइव दिखाया है.

FAQ

ब्लॉग्गिंग क्या है?

ब्लॉग्गिंग एक प्रकार से बुक लिखने के जैसा काम होता है ब्लॉग्गिंग दो प्रकार की होती है Professional Blogging और personal Blogging.

ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने के तरीके कोंसे है?

वेसे तो ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है लेकिन सबसे famous तरीके Google Adsense, Media.net, Affiliate Marketing, Sponsor Post, Product sale etc.

ब्लोगिगंग के फायदे?

जितना चाहो कमा सकते है जी दोस्तों ब्लॉग्गिंग आपका बिज़नस होता है आप जितना अच्छा करो गे उतना ज्यादा आप earning कर सकते है….

निष्कर्ष 

आज हमे जाना Blogging kya hai [What is Blogging in Hindi] हमे उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई है अगर आपका कोई प्रशन है तो कमेंट जरुर करे आपको उत्तर जरू दिया जाये गा आज के लिए इतना ही धन्यवाद!

एक कमेंट कर के जरुर बताये आपको जानकारी कैसी लगी इस से मुझे मोटिवेशन मिला है ताकि में आपके लिए और भी अच्छी – अच्छी जानकारी लेकर आता रहूँ और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे >>>>

19 thoughts on “ब्लॉग्गिंग क्या है? पूरी जनकारी हिंदी में”

  1. Hllo sir thank you very nice platform teach karne ke liye or Domain chahiye sir mujhe bdhiya sa domain chahiye sir quikly

    Reply
    • comment karne ke liye dhanywaad aap Blogging Teach blog ke sath bane rahiye ga aapko aur bhi best content mile ga sath me aap humare youtube channel se bhi jarur judiye ga vaha par bhi hum blogging related video publish karte hai.

      Reply
  2. भाई मेने आपका ब्लॉग पढ़ा इसमें एअर्निंग के तरीके बताये हैं आप कोई ऐसे तरीका बता सकते हैं जिसमे 10000 विज़िटर पर कुछ कमाई हो सके

    Reply

Leave a comment