Google Discover क्या है ? Google Discover से 10X ट्रैफिक बढ़ाये

अगर आप Blogging industry से ताल्लुक रखते हो तो कहीं ना कहीं आपको Google Discover का नाम सुनाई दिया होगा या फिर आपने पढ़ा होगा।

जिस दिन Websites owner की Website Google Discover में या फिर उसकी Web story Google Discover में जाने लगती है.

उसे Google से भारी मात्रा में traffic आता है और साथ ही साथ उसे एक मोटी कमाई करने का भी मौका मिलता है। 

फिलहाल अगर आप जानना चाहते हो कि Google Discover क्या है?, कैसे काम करता है एवं अपने Website या web story को Google Discover में कैसे लाएं?

तो आज आप लेख को शुरू से लेकर अंतिम तक जरूर पढ़ें और एक भी जानकारी बिल्कुल भी मिस ना करें। 

हमने आज के इस लेख में Google Discover के बारे में लगभग सभी Points को आप तक अच्छे से समझाने का प्रयास किया है.

और हो सकता है. कि आपके लिए यह लेख काफी ज्यादा महत्वपूर्ण और उपयोगी साबित हो इसीलिए आप अंतिम तक इसे जरूर पढ़ें। 

Google Discover kya hai

Google Discover क्या है? What is Google Discover Features in Hindi

Google Discover एक Google की ऐसी Learning machine है जो User के Interest base के अनुसार उसे Results दिखाता है।

आप Google Discover को साधारण शब्दों में एक ऐसा Program कह सकते हो जो आपके Interest को समझते हुए और आपके Browsing data का आकलन करके आपको Best Results प्रदान करता है।

मान लीजिए आपको Cooking के ऊपर जानकारी पढ़ने में काफी ज्यादा अच्छा लगता है तो आपको Google Discover के अंतर्गत Cooking के संबंधित काफी सारे Content दिखाई देंगे.

और यह आपके Interest को देखकर ही Google आप को परिणाम दिखाने का कार्य करता है।

Example के लिए आप निचे दी फोटो को देखे….

what is google discover in hindi

Google Discover कैसे काम करता है?

अब आपके मन में सवाल होगा कि आखिर Google Discover कार्य कैसे करता है? तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह AI Technology के Parameter पर कार्य करता है. Google पर Search किए जाने वाले User के Interest को समझता है।

Google Discover केवल Mobile version में ही कार्य करता है. अभी Google Discover Desktop version में कार्य नहीं करता।

आप जैसे ही Google के Official app को open करो गे आपको इसके Homepage पर ही Discover का एक Section दिखाई देगा और इसमें आपको Images और कुछ Text के सहायता से Content दिखाई देंगे और इसी तरीके से Google Discover कुछ कार्य करने में सक्षम है।

Related Posts:-

Google Discover में Website या Web Story को कैसे लाएं?

अगर आप एक Website owner हो और आप चाहते हो कि Google Discover में आपकी Website आ जाए तो आपको ज्यादा से ज्यादा traffic प्राप्त हो तो आपका सोचना बिल्कुल सही है यहां तक कि Web story Creators भी यही चाहते हैं। 

कि अगर उनके Web story को Google Discover में कैसे भी Rank मिल जाए तो उन्हें काफी ज्यादा traffic मिलना शुरू हो जाए।

फिलहाल चलिए अब हम आपको Website या फिर आपके Web story को Google Discover में कैसे ला सकते है उस के बारे में बताते है,

Website को Optimise करें

दोस्तों सबसे पहले तो आपको अपनी Website को Optimise करना जरूरी है। आपने कई सारे ऐसी Website को देखा होगा जो बेहद Users को गुमराह करने के तरीके से दिखाई देती है 

और यही चीज Google पसंद नहीं करता है। आप जितना हो सके उतना अपनी Website को आसान User interface वाला design रखे.

Trending एवं Viral topics चुने

अगर Google Discover में आना है तो हमें सबसे पहले Viral Topic का चुनाव करना जरूरी है। आप Viral topic और Trending topic को ढूंढने के लिए Google के ही Product Google Trend का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Google Trend में जा करके आप Country एवं अलग-अलग Category और भाषा के अनुसार Trending एवं Viral topic को ढूंढ सकते हैं. 

इस प्रकार के Topic में Articles लिखने और Web story बनाने से Discover में आने की काफी ज्यादा संभावना बढ़ जाती है।

Related Posts:-

Loading speed पर ध्यान दें 

आपकी Website  जितनी ज्यादा Fast होगी उतने ही Possibility है कि आपके Content Google Discover में ज्यादा से ज्यादा जाएं। आप जो भी Image use कर रहे हैं. 

उसे Optimise करें और साथ ही साथ Lightweight theme Use करें एवं एक अच्छा Web hosting भी Use करें और जितना हो सके उतना आप अपने Website को Lightweight and fast loading रखने की कोशिश करें। 

इतना जान लीजिए आपकी Website  जितना ज्यादा Fast होगी उतना ही ज्यादा संभावना है कि आप Google Discover में जाएं।

सही Schema data का Use करें

अगर आप Blogging industry में काम कर रहे हो तो आपको Schema data के बारे में जानकारी जरूर होगी। 

Schema data use करने से Google को पता चलता है कि हम किस Category का और किस तरह का Content publish करते हैं। 

Title और Topic clear हो

ध्यान रहे कभी भी हमें अपने यूजर को Misleading करके अपने Website पर नहीं लाना है और अगर आप ऐसा करते हो तो Google आपको कभी भी Google Discover में ही नहीं बल्कि Google Search engine पर भी Rank नहीं करेगा। 

इसलिए आप जिस भी Topic पर Articles लिख रहे हो आपको उसका Title भी उसी से संबंधित रखना है और जो Title डाल रहे हैं वही Data आपको Article में डालना है ना की किसी और Topic का Data आपको Article में लिखना है।

Images और Text का Use करें

अगर आप Web story को Google Discover में Rank करवाना चाहते हो तो जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्यादा Images और उस पर Clear एवं अच्छे से दिखाई देने वाले Text का इस्तेमाल करें। 

इसके अलावा अगर आप अपने Website pages को Google Discover में Rank करवाना चाहते हो तो भी आप जरूरी Graphics और Images का इस्तेमाल जरूर करें एवं Text font size भी Medium में हो मतलब कि साफ-साफ और अच्छे से पढ़े जाने वाला हो।

Articles एवं Web story दोनों बनाएं

देखिए Google Discover में Articles और Web story Rank  होती है इसीलिए आपको अगर Google Discover में आना है तो अगर आप 1 दिन में 10 Web story Publish कर रहे हो. 

तो आप को कम से कम दो सबसे ज्यादा Trending topics पर चलने वाले Web story  का Article भी लिखना है ताकि अगर वह Web story Google Discover में आए। 

तो वहां से आप अपने User को अपने Article पर भी Land करवा सके। इसके अलावा अगर आप केवल Article ही Google Discover में रैंक करवाने के लिए लिखते हो तो जरूरी है. 

कि कम से कम 2 Articles में से एक Article का Web story बनाएं इससे आपको खुद Benefits देखने को मिलेगा।

Consistency बनाए रखें

बड़े से बड़ा Business या फिर बड़े से बड़े काम में अगर आप Consistency बनाएं नहीं रखोगे तो यकीनन आप उसमें जरूर आसानी से सफल नहीं होगे। 

Google Discover में आने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप जितना काम कर रहे हो उतना ही काम आप Consistency के साथ निरंतर रूप से करते रहें। 

और अगर आप ऐसा करने में सफल रहते हो तो आप के Content या फिर Web story को Google Discover में आने में समय नहीं लगेगा।

Google Discover से होने वाले फायदे 

चलिए अब हम आप सभी को Google Discover में आने के कुछ फायदे के बारे में जानकारी देते हैं। 

हर किसी को Google Discover के फायदों के बारे में जानकारी नहीं है और अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हो तो नीचे दी गई जानकारी को जरूर पढ़ें।

  • अगर आप जल्द से जल्द Google से ज्यादा से ज्यादा traffic प्राप्त करना चाहते हो तो आपको Google Discover इसमें काफी ज्यादा सहायता करता है।
  • यदि आप किसी भी Country को Target करके काम करना चाहते हो तो ऐसे में अगर आप उस Country को Target करते हुए Google Discover में आ जाते हो तो आपको कितना traffic मिलेगा और आपकी इतनी Income होगी कि आपने कभी सोचा ही नहीं होगा।
  • अगर आपके ब्लॉग पर traffic नहीं आता है तो अब Discover को Try कर सकते हो अगर आप Google Discover में अपने article या फिर Web story को ला लेते हो तो आपको traffic का भंडार मिल जाएगा।
  • Google Discover में आने से Unlimited traffic आता है और इससे हमारी रोजाना की एक अच्छी कमाई हो सकती है।

निष्कर्ष:- हमने अपने आज के इस लेख में आप सभी को Google Discover क्या है के बारे में complete जानकारी साधारण शब्दों में दी है. 

और इतना ही नहीं Google Discover में अपने Website को या फिर Web story को लाने के तरीकों के बारे में भी बताया है. 

तो कुल मिलाकर हमें उम्मीद है कि आज का यह लेख आपके लिए इस विषय पर काफी ज्यादा उपयोगी एवं सहायक होगा।

लेख से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या फिर सवाल के लिए आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करना ना भूलें और साथ ही साथ आज का यह लेख अगर आपको पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ एवं अपने सभी प्रकार के Social media handle पर Share करना भी ना भूलें।

Related Posts:-

Leave a comment