Google Web Stories क्या है और कैसे बनाये? (Complete Guide 2022)

इस आर्टिकल को पढ़कर सभी प्रकार के Google Web Stories से रिलेटेड जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

इस आर्टिकल में हमने Google Web Stories क्या है?, Google Web Stories कैसे बनाया जाता है?, वेब स्टोरी का इतिहास, और वेबसाइट से related इस article में पूरी जानकारी विस्तार से बताई गई है.

जिस प्रकार से हम अपने वाट्सएप स्टेटस लगाते हैं, ठीक उसी प्रकार किसी वेब साइट का स्टोरी को हम स्टेटस के रूप में गूगल को प्रोवाइड करते हैं,

जिसे हम Google Web Stories क्या है?, के नाम से जानते हैं। गूगल वेब स्टोरी ट्रैफिक को बढ़ाने में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।

Table of Content
 [show]
Google Web Stories kya hai

Google Web Stories क्या है?

गूगल वेब स्टोरी गूगल का ही एक नया product है जिसके मदद से वेबसाइट के लिए स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं।

जिस प्रकार से हम WhatsApp, Facebook, Instagram में स्टोरी पोस्ट करते हैं ठीक उसी प्रकार से अपनी वेबसाइट और ब्लॉग के लिए भी स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं। इसके लिए गूगल ने WordPress के लिए Plugin भी बनाया है.

नीचे एक स्क्रीन शॉट में दिखाई दे रहा होगा, स्टोरी ठीक इसी प्रकार से दिखाई देता है।

google web story example

गूगल वेव स्टोरी एक नया साधन है जहाँ से बहुत अधिक ट्रैफिक ला सकते हैं।

गूगल वेब स्टोरी के माध्यम से किसी भी प्रकार की कैटेगरी के लिए वेब स्टोरी बनाकर उसे अपने वेबसाइट पर पोस्ट करने से उस पर आसानी से Users लाया जा सकता है।

ये लेख भी जरुर पढ़े : –

गूगल वेब स्टोरीज का इतिहास

गूगल पर नए वेब साइट सबमिट किये जा रहे थे, उन पर CTR बहुत कम था। यही कारण देखते हुए गूगल ने अपना नया सर्चिंग टाइप गूगल वेब स्टोरी का अनाउंसमेंट किया है.

जिसके बाद नए वेब साइटों का CTR बढ़ने लगा और उनसे अच्छा ट्रैफिक आने लगा।

भारत, ब्राज़ील और अमेरिका में पहली बार गूगल ने नए सर्च के प्रकार गूगल वेब स्टोरी का अनाउंसमेंट किया जो Google Discover मोबाइल एप्लिकेशन पर दिखाई देगा और गूगल ने इसे अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया था।

गूगल वेब स्टोरी का प्रयोग करते हुए कोई भी नया वेबसाइट जल्द से जल्द गूगल में रैंक कर सकता है और नया वेबसाइट पर एक अच्छा ट्रैफिक आ सकता है। नीचे आपको कुछ गाइड मिल जाएंगे, जिनको पढ़कर आप गूगल वेब स्टोरी बनाना सीख सकते हैं।

Web Stories कहाँ दिखती है?

गूगल वेब की स्टोरी को देखने के लिए नीचे दिए गए एक उदाहरण की मदद से बहुत आसानी से समझ सकते हैं।

गूगल वेब स्टोरी को देखने के लिए आपको अपनी वेबसाइट के रूट फ़ोल्डर /web-stories पर जाना होगा। आसान भाषा में समझना चाहते हो तो आप नीचे उदहारण की मदद से समझ सकते हैं।

उदाहरण:- मान लीजिए आपके वेबसाइट का नाम है Example.com और इसके वेब स्टोरी पेज पर जाना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको URL लिखना होगा Example.com/web-stories इस URL की मदद से आप किसी भी वेबसाइट के वेब स्टोरीज को देख सकेंगे।

गूगल वेब स्टोरी Google Discover पेज पर दिखाई देती है जहाँ पर बहुत सारे वेबसाइट के वेब स्टोरी देखने को मिलते हैं।

इनके अलावा अगर आप किसी अन्य वेबसाइट के वेब स्टोरी देखना चाहते हैं तो उस वेबसाइट का ऊपर दिए गए उदाहरण के माध्यम से लिंक बना कर देख सकते हैं।

Google Web Stories की गाइडलाइन

एक गूगल वेब स्टोरी को बनाने के लिए गूगल ने निम्नलिखित गाइड लाइन प्रदान किए हैं, जिसकी मदद से किसी भी वेबसाइट के लिए गूगल वेब स्टोरीज बना सकते हैं।

गूगल वेब स्टोरी बनाना बहुत आसान है और इसे कोई भी बना सकता है। गूगल वेब स्टोरी बनाने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित गाइड लाइन का पालन करें।

  • Reader को वेब स्टोरी दिखाई देनी चाहिए।
  • कम से कम 5 पेज का वेब स्टोरी होना चाहिए।
  • वेब स्टोरी में Ads लगाना चाहते हैं तो वेब स्टोरी का लेंथ 7 से 15 तक होना चाहिए।
  • वेब स्टोरी में टैक्स्ट बलर नहीं होना चाहिए।
  • ऐसा बैकग्राउंड ना लगाएं जो टेस्ट कलर को ब्लेंड करता हो।

यह वेब स्टोरी बनाने के लिए गूगल के कुछ महत्वपूर्ण गाइडलाइन जिनको फॉलो करते हुए आप किसी भी वेबसाइट के लिए वेब स्टोरी बनाएंगे।

नीचे हमने वेब स्टोरी बनाकर भी बताया है तो कृपया उसे जरूर पढ़ें।

वेब स्टोरी बनाने के लिए टूल

गूगल वेब स्टोरी बनाने के लिए वर्डप्रेस पर गुगल का एप्लीकेशन मौजूद है, जिसकी मदद से वेब स्टोरी बना सकते हैं।

वर्डप्रेस पर तीन सबसे बेहतरीन वेब स्टोरी बनाने के लिए plugin मौजूद है, जिसे वेब स्टोरी बनाने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

गूगल वेब स्टोरी बनाने के लिए इन तीनों के अलावा भी कई ऐसे प्लगइन हैं, जिनकी मदद से गूगल वेब स्टोरी बना सकते हैं.

पर उन्हें हम Recommend नहीं करते कि आप उन प्लगइन का उपयोग करें क्योंकि गूगल में रैंक करने के लिए यह तीन plugin बेस्ट रहेंगे।

  1. Web Stories

    Web Stories सबसे बेस्ट रहेगा वेब स्टोरी बनाने के लिए, क्योंकि यह गूगल के द्वारा बनाया गया एक वर्डप्रेस प्लगइन है, जिसके माध्यम से वर्डप्रेस के सभी वेब साइट पर गूगल वेब स्टोरी बनाया जा सकता है।

    Google Web Stories पर बनाए गए वेब स्टोरी गूगल पर रैंक करने के अधिक चांस बढ़ा देते हैं।
  2. Make Stories

    Make Stories एक थर्ड पार्टी प्लगइन है, जिसकी मदद से आप किसी भी वेबसाइट के लिए वेब स्टोरी बना सकते हैं।

    Make Stories प्लगइन का उपयोग बहुत से वेब साइट पर किया जाता है, जिसके माध्यम से इसे भी एक अच्छा वेब स्टोरी प्लगइन माना जाता है।

Recommended:- सबसे आसान वेब स्टोरी बनाने के लिए google Web Stories का प्रयोग कर सकते हैं या इन दो वेब प्लगइन Make Stories और web stories का भी प्रयोग कर सकते हैं।

Google Web Stories कैसे बनाये?

Google Web Stories बनाने के लिए सभी प्लेटफार्म पर अलग – अलग तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है। यहाँ पर हम दो तरीकों से जान पाएंगे कि Google Web Stories कैसे बनाया जाता है।

सबसे पहले हम वर्डप्रेस पर जाएंगे। उसके बाद ब्लॉगर के लिए भी वेब स्टोरी बनाना सीखेंगे।

WordPress पर Web Stories बनाना अधिक आसान हो सकता है क्योंकि यहाँ पर Plugin का उपयोग करके Web Stories बनाया जा सकता हैं।

Blogger में Plugin इंस्टॉल नहीं किया जा सकता जिसके कारण हमे वहाँ पर टेम्पलेट का उपयोग करते हुए वे स्टोरी बनाना पड़ेगा।

नीचे हमने Google Web Stories बनाने के लिए वर्डप्रेस और ब्लॉगर दोनों के लिए ट्यूटोरियल दिए हैं। जिसका उपयोग करते हुए Google Web Stories बनाएंगे।

वर्डप्रेस में वेब स्टोरी कैसे बनायें

वर्डप्रेस में Google Web Stories बनाने के लिए आपके पास वेब स्टोरी बनाने वाला Plugin होना चाहिए.

अभी हम Google Web Stories प्लगइन का उपयोग करते हुए स्टोरी बनाएंगे।

गूगल वेब स्टोरी प्लगइन को इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।

Plugin इनस्टॉल करने के लिए वर्डप्रेस में Plugin के अंदर Add New पर क्लिक करें।

wordpress add new plugin

सर्च बटन में Web Stories सर्च करें और Web Stories – By Google को Install और active करें।

web stories plugin

नीचे दिए गए Step by Step ट्यूटोरियल की मदद से आप आसानी से समझ पाएंगे एक वर्डप्रेसस वेब स्टोरी बनाना।

STEP 1:- WordPress Dashboard के बाएं तरफ में Stories का बटन दिखाई देगा Stories के button पर click करते हुए Dashboard के button पर click करेंगे।

google webstories

STEP 2 :- गूगल वेब स्टोरीज के डैशबोर्ड में एक Create New Story का button दिखाई देगा उस पर click करें।

web stories

STEP 3:- Create New Story पर Click करने के बाद एक ब्लैक वेब स्टोरी का टेम्पलेट खुलेगा।

wordpress google web stories

बीच में फोटो और वीडियो का Logo पर क्लिक करते ही स्टोरी में इमेज ऐड कर पाएंगे।

STEP 4:- बाएं तरफ में एक Insert का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके इमेज, स्टाइल, डॉक्यूमेंट, टेस्ट और भी बहुत सारे कैटेगरी को ऐड कर सकेंगे।

web stories image

Step 5:- नीचे आपको एक Duplicate बटन मिलेगा जीस पर क्लिक करके आप किसी भी पेज का डबल कर सकेंगे।

web stories create

Duplicate बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा जो पहले की पेज जैसे ही होगा आपको उसके अंदर का Content को Change करते जाना है।

STEP 6:- नीचे निम्नलिखित में सभी नंबर के विस्तारपूर्वक गाइड दिए गए हैं।

create web stories
  1. इस बटन को क्लिक करके स्टोरी के थंबनेल को बदल सकेंगे।
  2. यहाँ पर आपको वेब स्टोरी का टाइटल डालना होगा।
  3. स्टोरी डिस्क्रिप्शन के लिए कम से कम 150 शब्द से अधिक का प्रयोग करें।
  4. यहाँ पर आप Public, Private या वेब स्टोरी को Schedule कर सकेंगे।
  5. वेब स्टोरी पब्लिश करने के लिए Ready हैं ।

वर्डप्रेस वेब स्टोरी ट्यूटोरियल को पढ़ने के बाद आपको किसी भी अन्य आर्टिकल को पढने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस Article के माध्यम से आप आसानी से और डिटेल में वर्डप्रेस पर स्टोरी बनाना सीख जाएंगे।

अगर आप video के माध्यम से वर्डप्रेस में google web stories बनाना सीखना चाहते है तो ये video देख इस में details से बताया गया है.

ब्लॉगर में वेब स्टोरी कैसे बनायें

ब्लॉगर गूगल का ही एक प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं पर यहाँ पर कुछ करने के लिए आपको थोड़ा बहुत कोडिंग आना चाहिए।

यहा पर प्लगइन का सपोर्ट देखने को नहीं मिलता। यही कारण है कि Blogger से ज्यादा लोग WordPress का इस्तेमाल करते हैं।

ब्लॉगर में वेब स्टोरी बनाने के लिए निम्नलिखित तरीके दिए गए हैं जिसका उपयोग करते हुए ब्लॉगर में वेब स्टोरी बनाया जा सकता है।

  • अपने ब्लॉगर साइट को मेक स्टोरी से कनेक्ट करें।
  • मेक स्टोरी पर स्टोरी बनाएँ और उसे पब्लिश करें।
  • यह आपकी वेब साइट से कनेक्ट हो जाएगा।

नोट :- हम वर्डप्रेस का उपयोग करते हैं, तो वर्डप्रेस से रिलेटेड अधिक गाइड प्रदान कर सकते हैं। इसलिए मैंने आपको नीचे एक Youtube Video Link दिया है। उसको देख के ब्लॉगर में Web स्टोरी बनाना सीख सकते हैं।

इस वीडियो में बताया गए सभी स्टेप्स को अगर आप ध्यानपूर्वक फॉलो करेंगे तो आप ब्लॉगर से वेब स्टोरी बनाना सीख सकेंगे तो वीडियो को पूरा अंत तक देखें और वेब स्टोरी बनाना सीखें।

गूगल वेब स्टोरी में Analytics का कोड कैसे लगाएं

वेब स्टोरी में गूगल Analytics कोड दो तरीकों से लगाया जा सकता है। यह दोनों तरीके नीचे निम्नलिखित में दिए गए हैं जिनको फॉलो करना होगा।

  1. Google Site Kit Plugin
  2. Stories – Custom Code

Google Site Kit

Google Site Kit Plugin को अपने Google Analytics से Connect कर ले और वेब स्टोरी भी automatic connect हो जाएगा और वेब स्टोरी का लाइव ट्रैफिक को google analytics के अंदर देख सकेंगे।

गूगल साइट किट में गूगल एनालिटिक्स कैसे कनेक्ट करें।

google site kit
  • गूगल साइट किट सेटिंग पर जाये।
  • 1. Connect More Services पर क्लिक करें।
  • 2. Click on Setup Analytics.
  • अब निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
google site kit image
  1. अपना गूगल अकाउंट सेलेक्ट कर ले।
  2. अपना प्रॉपर्टी सेलेक्ट कर ले।
  3. किस प्रकार का डेटा देखना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें।
  4. अपना प्रॉपर्टी फिर से चेक कर ले।
  5. Configure Analytics पर क्लिक करते हुए आगे बढ़े हैं।

गूगल वेब स्टोरी में AdSense के Ad कैसे लगायें

वेब स्टोरी में ads लगाकर आप पैसे कमा सकते हैं पर वेब स्टोरी में ads लगाने के लिए कुछ नियम और कानून हैं.

जिसके दायरे में रहते हुए आप स्टोरी बनाएंगे तब ही ads दिखाई देंगे।

Ads लगाने के लिए वेब स्टोरी बनाते समय इन बातों का ध्यान रखें।

  • स्टोरी कम से कम 9 पेज से ज्यादा होना चाहिए।
  • वेब स्टोरी सिंपल होना चाहिए।
  • वेब स्टोरी आसान भाषा में रहेगा, जिससे लोग उसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे।
  • स्टोरीज में कस्टम Ads नहीं लगा सकते।

निम्नलिखित में बताये है कैसे गूगल Web स्टोरी में ऐड लगाया जाता है।

plugin web stories
  • वेब स्टोरी के सेटिंग पर जाये।
  • मॉनिटाइजेशन पर क्लिक करें।
  • मॉनिटाइजेशन प्लेटफार्म सेलेक्ट कर लें जैसे कि गूगल ऐडसेंस।
  • अब अपनी ऐडसेंस का पब्लिशर ID डालें।
  • पब्लिशर ID को खोजने के लिए नीचे Find Your Publisher ID पर क्लिक कर सकते हैं।
  • उसके बाद बनाए गए Ads यूनिट का Slot ID कॉपी कर उसे पेस्ट करें।
  • आपने सफलतापूर्वक वेब स्टोरी में Ads लगा दिए।

इस स्टेप को फॉलो करने के बाद आप वर्डप्रेस साइट के गूगल वेब स्टोरी में आसानी से AdSense के ऐड लगा सकते हैं।

इसके अलावा अगर बीच में कहीं परेशानी आ रही है तो कॉमेंट जरूर करें।

वेब स्टोरी का SEO कैसे करें?

वेब स्टोरी में SEO करने की वैसे तो कोई आवश्यकता नहीं होती, पर अगर आप SEO करना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे कुछ निम्नलिखित SEO टिप्स दिए गए हैं जिनको वेब स्टोरी में इम्प्लिमेंट करेंगे।

  • मेन कीवर्ड वेब स्टोरी में कम से कम तीन बार होना चाहिए।
  • वेब स्टोरी के हर इमेज में Alt Text होनी चाहिए।
  • इमेज की साइज High Quality होनी चाहिए।
  • कॉपीराइटेड इमेज नहीं होनी चाहिए।
  • कॉपी पेस्ट कॉन्टेंट नहीं होना चाहिए।

चलिए अब थोड़ा Secret Advance SEO के बारे में भी जान लेते हैं जो आप वेब स्टोरी को बनाते वक्त ध्यान देंगे ।

  • Web स्टोरी कम से कम 15 पेज के अधिक बनाएँ।
  • रोजाना कम से कम तीन वेब स्टोरी जरूर डालें।
  • वेब स्टोरी के टाइटल को डिस्क्रिप्शन में भी जरूर डालें।
  • डिस्क्रिप्शन को खुद से लिखेंगे अपने वब स्टोरी से कॉपी करके पेस्ट न करें।

यह थे कुछ एडवांस और secret SEO tips जो फॉलो करेंगे तो आपके वेबसाइट पर लाखों ट्रैफिक महीने भर के अंदर ही आने लगेंगी। बस इस बात का ध्यान रखें कि आपको रेगुलर स्टोरीज पोस्ट करते रहना है।

वेब स्टोरीज को जल्दी index कैसे करें?

गूगल वेब स्टोरी बनाने के बाद अगर आप उसे जल्द ही index नहीं करा पा रहे है तो फिर ट्रैफिक कम आएगा जिससे वेब स्टोरी रैंक भी नहीं करेंगे। जितना fast index होगा उतना ज्यादा ट्रैफिक आएगा।

अपना टाइम फिक्स कर ले, जिससे गूगल को यह पता चल सके की आप कितने टाइम स्टोरी को पब्लिश करते हैं जिससे गूगल उसी वक्त आकर आपके स्टोरी के पेज को Crawl और index कर सके।

गूगल वेब स्टोरी को जल्दी गूगल में index करना है तो उसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • google search console में वेबसाइट के स्टोरी का sitemap सबमिट करें।
  • रोजाना एक समय पर पोस्ट डाले, उदाहरण:- अगर आप दोपहर 2:00 बजे स्टोरी पोस्ट करते हैं तो उसी वक्त सभी दिन पोस्ट करें।
  • अपने स्टोरी कंटेंट को अच्छा करने का प्रयास करें।
  • गूगल के नए updates के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें।
  • रोजाना जितना पोस्ट करते हैं उतना ही पोस्ट करे।

किसी भी वेब स्टोरी या ब्लॉग पोस्ट को इंडेक्स करवाने के लिए साइटमैप ही एकमात्र बेस्ट तरीका है.

जिससे फॉलो करते हुए आप रोजाना सबसे पहले गूगल को नोफिकशन दे सकेंगे की आपने अपनी साइट पर किसी प्रकार का ब्लॉग या स्टोरी पोस्ट किया है।

वेब स्टोरीज को गूगल डिस्कवर में कैसे लायें

गूगल वेब स्टोरी को गूगल डिस्कवर में लाने के लिए आपको रोजाना पोस्टिंग करना होगा.

जिसके बाद वेब स्टोरी गूगल के डिस्कवर में दिखाई देगा। इसके अलावा, अगर आप वेबस्टोरी को जल्दी गूगल डिस्कवर में लाना चाहते हैं, तो उसके लिए नीचे निम्नलिखित गाइड दिए है।

1 – थीम मोबाइल फ्रेंडली होनी चाहिए

वेब स्टोरी के लिए भी अलग अलग AMP कस्टमाइज थीम आते हैं, जिनको वेबसाइट पर इंस्टॉल कर सकते हैं.

जिसके बाद गूगल वेब स्टोरी अधिक से अधिक रैंक करेगा। जितना अच्छा थीम रहेगा उतना ज्यादा रैंकिंग बढ़ेगा।

अपने वर्डप्रेस में यह जरूर देख ले कि आप जो थीम इस्तेमाल कर रहे हैं, क्या वह थीम मोबाइल फ्रेंडली है.

इसलिए आप अपने मोबाइल में एक बार वेब स्टोरी को जरूर देखें ताकि आपको यह पता चल सके की आप जिस भी वर्डप्रेस थीम का इस्तेमाल कर रहे हैं.

वह एक मोबाइल में अच्छे से दिख रहा है और थीम मोबाइल फ्रेंडली थीम है।

2 – वेब स्टोरीज AMP में होनी चाहिए

एक वेब स्टोरी AMP (Accelerated Mobile Pages) के अंदर ही आता है जिसके कारण आपके वेब स्टोरी AMP के अंदर ही दिखाई देंगे तो इसके लिए आपको अपने वेब साइट पर AMP को इंस्टॉल कर लेना है ताकि गूगल के किसी भी प्लेटफार्म पर आपकी वेब स्टोरी को दिखाया जा सके।

AMP के बिना भी वेब स्टोरी गूगल के डिस्कव्हर अप्लीकेशन पर दिखाई देगा, पर अगर चाहते हैं कि आपका वेब स्टोरी अधिक से अधिक जगह दिखाई दे तो उसके लिए आपको अपनी वेबसाइट पर AMP इंस्टॉल करना चाहिए।

3 – नियमित रूप से वेब स्टोरीज पब्लिश करें

गूगल का सबसे बड़ा SEO factor यही है कि पब्लिशर अपने वेबसाइट पर रेगुलर कंटेंट पोस्ट करें जिससे आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा कंटेंट हो और गूगल उसे multi keywords पर रैंक कर सके।

रेगुलर एक टाइम्टेबल बना लीजिए, जिसके हिसाब से आप वेब स्टोरी पोस्ट करेंगे। जैसे – अगर आप आज 4 वेब स्टोरी पोस्ट कर रहे हैं तो कल कम नहीं करेंगे.

आपको कल भी 4 स्टोरी पोस्ट करने की आवश्यकता पड़ेगी।

4 – वेब स्टोरीज इंडेक्स होनी चाहिए

वेब स्टोरी को गूगल डिस्ककवर में लाने के लिए वेब स्टोरी का इंडेक्स होना सबसे जरूरी होता है। वेब स्टोरी इंडेक्स है या नहीं, इसे चेक करने के लिए आप google search console में भी जा सकते हैं या आप इसे गूगल सर्च इंजन में भी सर्च कर सकते हैं।

गूगल वेव स्टोरी इंडेक्स है या नहीं सर्च कंसोल से कैसे चेक करें?

  • गूगल सर्च कंसोल open करें।
  • ऊपर दिए गए सर्च बार में अपना गूगल वेब स्टोरी का लिंक पेस्ट करें।
  • नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट जैसा गूगल वेब स्टोरी दिखाई देगा तो गूगल में इंडेक्स है।
google search console

गूगल वेब स्टोरी इंडेक्स है या नहीं गूगल सर्च इंजन से कैसे चेक करें?

गूगल वेब स्टोरी इंडेक्स है या नहीं इसे जानने के लिए आप गूगल सर्च इंजन पर जाकर site:URL सर्च करेंगे तो उस वेबसाइट का लिंक फर्स्ट में दिखा देगा। इसका मतलब गूगल में यह URL इंडेक्स है।

उदाहरण के लिए नीचे हमने example.com के एक वेब स्टोरी का उपयोग किया है, जिसके हिसाब से आप समझ पाएंगे कैसे एक यूआरएल इंडेक्स है या नहीं, उसे सर्च इंजन से ही पता कर सकते हैं।

google site image

5 – वेब स्टोरीज को गूगल की गाइडलाइन के अनुसार बनायें

गूगल वेब स्टोरी को बनाने के लिए गूगल के कुछ महत्वपूर्ण गाइडलाइन दिए गए हैं, जिनके दायरे में रहते हुए किसी भी वेब स्टोरी को बनाएंगे।

तो चलिए जानते हैं उन सभी गाइडलाइन को जो गूगल रिकमेंड करता है कि आप इसी गाइडलाइन के हिसाब से किसी भी वेब स्टोरी को बनाएँ।

  • कम से कम सात से अधिक वेब स्टोरी बनाएँ।
  • सभी वेब स्टोरी पेज पर लिंक बिल्कुल भी न दें।
  • रेगुलर वेब स्टोरी पोस्ट करें।
  • वेब स्टोरी मे खुद से लिखे दूसरों के कंटेंट को कॉपी पेस्ट न करें।
  • किसी ऐसे वेब साइट को लिंक न दें जिससे आपका कंटेंट रिलेटेड न हो।

इन सभी वेब स्टोरी गाइडलाइन को फॉलो करते हुए ही आप किसी भी वेब स्टोरी को बनाएंगे।

अगर आप इस गाइडलाइन को फॉलो नहीं करते हैं तो आपके वेब स्टोरी पर ट्रैफिक आना कम हो सकता है या फिर ट्रैफिक या इंडेक्सिंग जैसे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

गूगल वेब स्टोरीज से पैसे कैसे कमायें

गूगल वेब स्टोरी में पैसे कमाने के लिए कुछ रास्ते हैं जिनका प्रयोग करते हुए आप गूगल वेब स्टोरी में आसानी से हजारों रुपये कमा सकते हैं।

निचे मैंने गूगल ऐडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं इसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया है।

1 – Google AdSense के द्वारा वेब स्टोरीज से पैसे कमायें

गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल होना चाहिए.

जिसके बाद ही आप गूगल वेब स्टोरी में ads लगाकर उससे पैसे कमा सकते हैं। वेब स्टोरी का प्रयोग करते हुए गूगल ऐडसेंस से आप पैसे कैसे कमाते हैं ।

गूगल वेब स्टोरी पर पैसे कमाने के लिए आपको अधिक से अधिक वेब स्टोरी पोस्ट करना होगा जिसके बाद आपकी पोस्ट पर ट्रैफिक आना शुरू होगा और आपकी income भी शुरू होगी।

जितना ज्यादा आप पोस्ट पब्लिश करेंगे उतना ज्यादा आपका पोस्ट वायरल होगा और उससे ट्रैफिक बढ़ेगी जिससे आप गूगल ऐडसेंस से पैसे कमा सकते हैं।

  • वेब साइट पर ऐडसेंस का अप्रूवल होना चाहिए।
  • गूगल वेब स्टोरीज की सेटिंग पर जाकर आप गूगल ऐडसेंस के ads placement कर सकते हैं।

गूगल वेब स्टोरी में गूगल ऐडसेंस कनेक्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए हमने ऊपर एक विशेष गाइड दिया है जिसको फॉलो करते हुए आप गूगल ऐडसेंस को गूगल वेब स्टोरी से कनेक्ट कर पाएंगे।

2 – Affiliate Marketing के द्वारा वेब स्टोरीज से पैसे कमायें

गूगल वेब स्टोरी से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको Swipe Up में लिंक बनाने होंगे, जिन पर आप अपना एफिलिएट लिंक देंगे और वहाँ से आपको अच्छा Earning हो सकेगा।

एफिलिएट मार्केटिंग करते वक्त गूगल ऐडसेंस से भी पैसे कमा सकते हैं क्योंकि गूगल ऐडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग दोनों एक साथ work कर करते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग करते वक्त गूगल एडसेंस क्यों हटाना चाहिए?

यूजर आपके प्रॉडक्ट में इंटरेस्टेड हैं और गूगल एडसेंस उसका माइंड को डाइवर्ट कर सकता है।

बस यही कारण है कि गूगल एडसेंस को हटाकर एफिलिएट मार्केटिंग किया जाता है। क्योंकि लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदने आए हैं और गूगल दूसरे Ads दिखाकर उनका मन बदल सकता है।

वेब स्टोरी बनाने के फायदे

Google वेब स्टोरी का उपयोग करने के कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण फायदे हैं जो हर Blogger को पता होना चाहिए।

Google वेब स्टोरी के कुछ लाभ नीचे दिए गए हैं.

  • इसमें एडवांस एसईओ सीखने की जरूरत नहीं होती।
  • कम कंटेंट में भी अधिक ट्रैफिक।
  • ज्यादा ट्रैफिक मतलब ज्यादा earning।
  • कोई भी Niche में वेब स्टोरी बनाया जा सकता है।
  • वेब स्टोरी बनाना आसान है।
  • एक आर्टिकल लिखने में कम से कम 2 से 6 घंटे का समय लगता है वही एक वेब स्टोरी बनाने में सिर्फ आधे घंटे का वक्त लगता है।
  • गूगल वेब स्टोरी को google ज्यादा प्रमोट करता है।

एक वेब साइट पर गूगल सर्च रिजल्ट्स और दूसरे सर्च इंजन से ट्रैफिक आता है।

पर अगर हम एक वेब स्टोरी की बात करें तो वेब स्टोरी में ऐसा कुछ नहीं होता यह गूगल के डिस्कवर से ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आते हैं.

जो आपके सर्च कंसोल में गूगल डिस्कवर नाम से एक अलग रिज़ल्ट दिखाई देगा उस पर आप वेब स्टोरी की ट्रैफिक देख सकेंगे।

FAQ गूगल वेब स्टोरीज से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

गूगल वेब स्टोरी से जुड़े कुछ अहम सवाल भी इंटरनेट पर पूछे जाते हैं। इन सभी सवालों के जवाब हमने विस्तार से देने की कोशिश की है.

जिसेके उत्तर जानकर आप अपने वेब स्टोरी को ज्यादा बूस्ट दे सकते हैं और बेहतर कंटेंट को बेहतर तरीके से rank कर सकते हैं।

आप वेब स्टोरी कैसे बना सकते हैं?

वेब स्टोरी को बनाने के लिए आपको को plugin मिल जाये है जिन की मदद से google web story बनाई जा सकती है.

मैं वेब Stories कहां देख सकता हूं?

गूगल वेब स्टोरीज देखने के लिए आप गूगल एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा हैं।

क्या मैं वर्डप्रेस पर Stories पोस्ट कर सकता हूं?

जी हाँ, आप वर्डप्रेस स्टोरीज को पोस्ट कर सकते हैं, जिसके लिए आप गूगल वेब स्टोरीज plugin का प्रयोग कर सकते हैं .

ये लेख भी जरुर पढ़े : –

हमने आज क्या सिखा

आज हमने गूगल वेब स्टोरीज का इतिहास जाना और साथ ही हमने यह समझा गूगल वेव स्टोरीज को कैसे बनाया जाता है. अगर आप वेब स्टोरीज का उपयोग करते हैं तो आपको इस बात का तो पूरा अंदाजा होगा कि जितना टाइम हमें पोस्ट लिखने में लगता है उससे कहीं कम टाइम एक वेब स्टोरी बनाने में लगता है।

अगर आप अपने वेब स्टोरीज को रैंक कराना चाहते हैं और अच्छा ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लास्ट तक पढ़ना होगा, जिसके बाद आप किसी भी तरीके की वेब स्टोरीज को बना सकेंगे और उसे रैंक करा सकेंगे। वेब स्टोरी की एक खासियत है अगर आप वेब स्टोरी रोज बनाते हैं तो आपका स्टोरी बिल्कुल रैंक कर जाएगा और आपके वेब स्टोरी पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आने का चांस रहेगा।

इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करें और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जो ब्लॉगिंग करते हैं ताकि वह ज्यादा से ज्यादा वेब ट्रैफिक हासिल कर पाए और अपने earning को बढ़ा सके। अपना कीमती वक्त निकालकर हमें यह बताये कि यह आर्टिकल आपके लिए यह कितना हेल्पफुल रहा धन्यवाद.

2 thoughts on “Google Web Stories क्या है और कैसे बनाये? (Complete Guide 2022)”

Leave a comment