हिंदी ब्लॉग कैसे लिखे? Hindi Blog Writing Kaise Kare

अगर आप हिंदी Blogging करते हैं तो आपको हिंदी में blog writing करने का तरीका मालूम होना चाहिए और अगर आप इस विषय पर जानकारी ढूंढ रहे हो तो आपके लिए हमारा यह लेख काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है.

क्योंकि हम इस लेख में Hindi blog writing कैसे करें? के बारे में complete जानकारी देनें वाले है.

हमें उम्मीद है कि आप लोगों के लिए हमारा यह लेख काफी उपयोगी साबित होगा और आपको Hindi blog writing करने का तरीका भी मालूम चल जाएगा। 

Hindi Blog Writing Kaise Kare

Hindi Blog Writing किसे कहते हैं?

जब हम हिंदी भाषा में अपने Blog के लिए किसी भी विषय पर लेख लिखते हैं तब हम उसे Hindi blog writing कहते हैं.

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपने हिंदी Blogging शुरू की है और आपने Blogging कैसे करें? के ऊपर हिंदी में कोई भी लेख लिखा है तो आप इसे Hindi blog writing कह सकते हैं।

Hindi blog writing कैसे करें?

दोस्तों पहले के समय में हिंदी भाषा में Competition नहीं था परंतु अब competition काफी बढ़ चुका है.

इसीलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपको Hindi blog writing करना सबसे best तरीके से आना चाहिए और आपको इसके लिए अपना field तैयार करना जरूरी है।

अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आखिर आप किस प्रकार से हिंदी में Blog writing  कर सकते हो.

तो इसके लिए आप हमारे द्वारा बताए गए कुछ Tips follow जरूर करें जो आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं.

यहाँ पर हमने हिंदी में blog writing करने से संबंधित एक से बढ़कर एक तरीकों के बारे में काफी ज्यादा उपयोगी जानकारी दी है जो आप नीचे तक ध्यान से जरूर पढ़ें। 

हिंदी लिखने के लिए Best Tool

अगर आपको ये नहीं पता है कि हिंदी में कैसे लिख सकते है तो आपको बता दूँ आपको बहुत सारे ऑनलाइन टूल्स मिल जाते है।

जिस की हेल्प से आप हिंदी में लिख सकते है। गूगल इनपुट टूल भी इन में से एक है। जोकी एक बहुत अच्छा टूल है।

में भी इसे हाई प्रयोग करता हूँ लेकिन अभी आप इसे सिर्फ़ ऑनलाइन ही प्रयोग कर सकते हो। इस इंस्टॉल कर के अपने कम्प्यूटर में नहीं use कर सकते है।

लेकिन परेशान मत होईए गा क्योंकि आपको में इसे डाउनलोड करने के लिए लिंक दे रहा हूँ जहां से आप इसे डाउनलोड कर के offline use कर सकते है।

इस लिंक पर क्लिक करे : Google Hindi Input Tools Download Offline Installer for Windows PC

Keywords Research करें

Blog writing करने से पहले हमें पता होना चाहिए कि हमें किस Keywords पर लिखना है और हमारा keywords क्या है।

इसके लिए आप कई सारे Keywords research tool का इस्तेमाल कर सकते हो और आप अपने लिए Best keywords प्राप्त कर सकते हैं जिस पर आगे Articles लिखोगे। 

Competitor Research करें

आपको जिस भी विषय में लेख को लिखना है सबसे पहले आप उस विषय से संबंधित Google पर जाकर के थोड़ी बहुत Research कर लीजिए ताकि आपको पता हो कि आप के जितने भी Competitor हैं उन्होंने क्या-क्या लिखा है.

और किस प्रकार से अपनी Formatting की हुई है। इसके बाद आप अपने लेख की Formatting करना शुरू करें। किसी भी Blog writing के लिए सबसे ज्यादा और सबसे प्रमुख तरीका है कि आप अपने Level पर Research जरूर करें। 

Heading तैयार करें 

देखिए अच्छा अब Blog writing उसी को कहते हैं जिस की Heading वगैरा सब कुछ अच्छे तरीके से और Proper formatting में की जाए।

आपको अपने Competitor को देखकर ही अपने blog post की Heading को तैयार करना चाहिए आप जितना Best और Unique तरीके से Heading तैयार करोगे आपको उतना ही अच्छा User और Google की तरफ से Response मिलेगा।

ध्यान रहे आपको कुछ काम है और कुछ नाम Common heading को भी add करना है जिससे हमारा Article unique और Complete जानकारी के जैसा लगे जो कि User के लिए भी काफी Useful होगा और साथ ही साथ Google के लिए भी Useful होगा। 

Attractive titles लिखें

देखिए आपको Attractive title लिखना भी बहुत ज्यादा जरूरी है। आप जिस भी विषय पर Article लिख रहे हो आपको अपने Competitor को देख कर के जो भी Website top 10 rank कर रही है उसी हिसाब से अपने Post का भी Title तैयार करना है.

और साथ ही साथ ध्यान रहे आपको इसे Unique और Attractive भी बनाना है ताकि आप का Post जब भी Google में जाए तो आप के Title को देखकर के लोग आपके Post को जरूर ओपन करें। 

Attractive intro लिखें

आप चाहे जिस किसी भी विषय पर अपना आर्टिकल लिख रहे हो आपको उसका इंट्रो काफी Attractive रखना है.

और ऐसा लिखना है जैसे यूजर को आप उसके द्वारा सर्च की गई जानकारी को समझाने का प्रयास कर रहे हो और उसे बता रहे हो कि आप अपने आज के इस पोस्ट में किस विषय पर जानकारी दोगे और यूजर को आपके पोस्ट को पढ़ने पर कौन सी जानकारी प्राप्त होने वाली है।

ध्यान रहे आपको अपना इंट्रो ऐसे लिखना है जैसे कि यूजर आपके पूरे पोस्ट को बिना पढ़े वापस न जाने पाए और पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

छोटे छोटे Paragraph लिखें

देखिए आपको ज्यादा बड़ा Paragraph नहीं लिखना है बल्कि आपको छोटा छोटा Paragraph लिखना है। Paragraph जितना छोटा होता है उतना ही अच्छा देखने में और पढ़ने में भी लगता है इससे User Experience भी बढ़ता है।

अगर आपको अच्छा Experience दे रहे हो तो यकीनन Google को भी कहीं ना कहीं आप Best quality के Post deliver कर रहे हो और आप की Ranking अच्छी हो सकती है।

Bullet point का इस्तेमाल जरूर करें

जिस प्रकार से English post लिखने में हम Bullet point का इस्तेमाल करते हैं ठीक उसी प्रकार से हिंदी में भी Blog writing करने के दौरान आपको किसी ने किसी Heading में Bullet point का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए |

Google का कहना है कि अगर आप किसी भी जानकारी में Bullet point का Use करते हो तो कहीं ना कहीं User को आप Best तरीके से जानकारी को समझाने का प्रयास करते हैं और इससे आप अपने पेज का User behaviour अच्छा करने में सफल रहते हो।

इसीलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप जहां पर भी लगे कि आप इस वाली जानकारी को Bullet में बता सकते हो तो उस वाली जानकारी को Bullet Point में बताने का प्रयास जरूर करें।

Table of content tools का Use करें

आपने कई सारी Websites पर देखा होगा कि किसी ना किसी जगह पर Table of contents नामक एक Box दिखाई देता है और इस वक्त में जो भी Heading article में दी गई होती है उसकी एक पूरी सूची दिखाई देती है |

जिससे user को पता होता है कि उसे इस लेख में कौन-कौन से Heading को पढ़ने का मौका मिलेगा या फिर कौन कौन सी Heading को Ad किया गया है इसीलिए जरूरी है.

कि आप Table of content जैसे Tool का इस्तेमाल करके अपने Web Page को बेहतर तरीके से Customise करें।

ध्यान रहे आपको प्रत्येक नए Webpage पर Table of content का इस्तेमाल करना ही करना है।

SEO friendly article लिखें 

ऊपर बताया गया है कि सभी प्रकार के आवश्यक Point को ध्यान में रखने के बाद आपको अपने Blog post को SEO friendly लिखना काफी ज्यादा जरूरी है।

आप अपने Blog post को SEO friendly बनाने के लिए इसमें External and internal linking, Image Optimisation and SEO, Title and blog description, Right place keyword placement और साथ ही साथ SEO friendly URL का भी इस्तेमाल करें इससे आप SEO friendly article लिखने में सफल होंगे इन सभी Point का ध्यान जरूर रखें। 

Publishing time select करें

अगर आप चाहते हो कि आपकी Articles जल्दी-जल्दी Google में Index हो तो सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप Article publish करने का कोई भी एक Timing निर्धारित कर लीजिए और उसी Timing पर रोजाना Article publish करिए आप Article को Publish करने के लिए WordPress में दिए गए Article publishing schedule के Features का इस्तेमाल कर सकते हो। 

 इस Features के जरिए आप अपने Select timing पर Article को रोजाना Public कर सकते हो इससे काफी ज्यादा Positive impact में अपने Website पर दिखाई देता है और Google भी कहीं ना कहीं हमारे Websites पर Trust करने लगता है.

और सही समय पर Google crawler भी हमारी Websites पर आकर के Websites को Crawl करते हैं और Article को Index करने में भी हमारी काफी Help होती है। 

Related Posts:-

निष्कर्ष:- हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हिंदी ब्लॉग राइटिंग कैसे करें? के बारे में पूरी विस्तार पूर्वक से जानकारी प्रदान की हुई है। अगर आपको जानकारी पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सभी प्रकार के Social media handles पर Share करना ना भूले और साथ ही साथ लेख से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या फिर सवाल के लिए नीचे दिए गए Comment box का भी इस्तेमाल जरूर करें। 

2 thoughts on “हिंदी ब्लॉग कैसे लिखे? Hindi Blog Writing Kaise Kare”

Leave a comment