Stop Word क्या है? Stop Words In SEO

अगर आप अपने वेब साइट को अच्छी रैंकिंग देना चाहते हैं और किसी भी वेबसाइट से उपर रैंक करना चाहते हैं तो आपको Stop Word क्या है के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।

Stop Words ऐसे words होते है जिन का उपयोग अगर आप करते है. तो इस से आपकी ranking down हो सकती है. इसी लिए इन के प्रयोग से बचे.

वर्डप्रेस में किसी भी प्रकार का SEO करने से पहले आपको वर्डप्रेस के SEO के बारे में अच्छे से समझ लेना चाहिए। इसमें कुछ वर्ड ऐसे हैं जो आपको SEO में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं.

जैसे कुछ वर्ड STOP Words होते हैं जिनका उपयोग हम अपने ब्लॉग में कर देते हैं, जिसके कारण हमारे ब्लॉग की रैंकिंग धीरे धीरे गिरने लगती है।

यह कारण अधिकतर नए ब्लॉगर्स में देखने को मिलता है जो अपने कंटेंट को सही तरीके से नहीं लिख पाते और एक गलत स्ट्रैटिजी का उपयोग करते हुए ब्लॉग के कंटेंट को लिखते हैं।

Stop Word क्या है?

स्टॉप वर्ड अंग्रेजी में कुछ ऐसे वाक्य है जिसको आप इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपने वाक्य को विराम कर रहे होते है।

स्टॉप वर्ड का SEO पर पूरी तरीके से गलत इफ़ेक्ट पड़ता है। जिससे वेबसाइट में आपको यह पता नहीं चल पाता कि आपने कहा-कहा स्टॉप वर्ड का इस्तेमाल किया है।

स्टॉप वर्ड के बारे में जानने के लिए आपको अपने वेबसाइट पर Yoast SEO प्लगइन को इंस्टाल करने की आवश्यकता पड़ेगी।

Yoast प्लगइन को इंस्टॉल करने के बाद आपको बहुत सारे Readability टेस्ट देखने को मिलेगा उन्हीं में से एक स्टॉप वर्ड है। वेबसाइट में स्टॉप वर्ड का इस्तेमाल कर रहे होंगे तो आपको Yoast SEO प्लगइन तुरंत इसकी जानकारी देगा।

नीचे कुछ स्टॉप वर्ड के वर्ड दिए हैं जिनको आप ध्यानपूर्वक देखें और इनका कम से कम इस्तेमाल करने का प्रयत्न करें।

Note: – किसी भी वेबसाइट का नाम अपने Post Title में बिल्कुल भी ना लिखे जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, विकिपीडिया, आदि।

इसे जरूर पढ़ें: – Web Hosting क्या है और आपके लिए कोंसी होस्टिंग बेस्ट है?

कुछ महत्वपूर्ण स्टॉप वर्ड

  • A
  • About
  • Actually
  • Almost
  • Also
  • Although
  • Always
  • Am
  • An
  • And
  • Any
  • Are
  • As
  • At
  • Be
  • Became
  • Become
  • But
  • By
  • Can
  • Could
  • Did
  • Do
  • Does
  • Each
  • Either
  • Else
  • For
  • From
  • Had
  • Has
  • Have
  • Hence
  • How
  • I
  • If
  • In
  • IS
  • IT
  • ITS
  • JUST
  • MAY
  • MAYBE
  • Me
  • Might
  • Mine
  • Must
  • My
  • Mine
  • Must
  • My
  • Neither
  • Nor
  • Not
  • Of
  • Oh
  • Ok
  • When
  • Where
  • Whereas
  • Wherever
  • Whenever
  • Whether
  • Which
  • While
  • Who
  • Whom
  • Whoever
  • Whose
  • Why
  • Will
  • With
  • Within
  • Without
  • Would
  • Yes
  • Yet
  • You
  • Your

इनके अलावा और भी अन्य स्टॉप वर्ड हैं, जिनका उपयोग आप अपने कंटेंट में जरूर करते होंगे। उन सभी का उपयोग करना आवश्यक है पर SEO नजरिये से यह थोड़ा सा गलत तरीका है।

स्टॉप वर्ड्स का उपयोग करें या नहीं?

कोई भी सर्च इंजन आपको स्टॉप वर्ड इस्तेमाल करने में पाबंदी नहीं लगा रहा है।इसका उपयोग आप अपने कंटेंट में कर सकते हैं पर इसके भी कुछ लिमिट है जो आपको ध्यान रखने होंगे।

किसी भी प्रकार के सर्च इंजन में SEO का उपयोग किया जाता है और Yoast SEO में खासकर स्टॉप वर्ड के बारे में दर्शाया गया है।

अगर आप इन स्टॉप वर्ड के काउंट को कम कर दें तब भी आप गूगल में अच्छा रैंक नहीं कर सकेंगे और स्टॉप वर्ड का बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर देते हैं तब भी आप वेब साइट को रैंक नहीं करा सकते।

इसे जरूर पढ़ें: – ऑनलाइन पैसे कमाने की वेबसाइट पूरी जानकारी

स्टॉप वर्ड कब इस्तेमाल करें

Stop Words का इस्तेमाल आप अपने कंटेंट में कहीं पर भी कर सकते हैं। किसी भी प्रकार का Stop Words को यू़ज न करने की सलाह नहीं दी गई है।

अगर आप इन सभी फैक्टर्स में आते हैं तो आपको स्टॉप वर्ड का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी बन जाता है।

अगर आप किसी भी Stop Word का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको उसे सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। जैसे कभी-कभी हम फालतू चीजों को लिख देते हैं, जिनका कोई भी उपयोग नहीं होता तो ऐसे कंटेंट को आपको अपने वेबसाइट पर नहीं लिखना है.

जिसमें ज्यादा से ज्यादा Stop Words का इस्तेमाल किया गया हो और उस कंटेंट की कोई उपयोगिता ना हो।

इसे जरूर पढ़ें: – मेरी ब्लॉग्गिंग की कहानी A To Z | My Blogging Story

स्टॉप वर्ड महत्वपूर्ण है

आपको यह जरूर जान लेना चाहिए स्टॉप वर्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण वर्ड होते हैं जिनका उपयोग करना आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।

अगर आप इनका उपयोग नहीं करते हैं तो आपका वेबसाइट रैंक ना करे।

स्टॉप वर्ड ऐसे वर्ड होते हैं जिनका उपयोग ना करने पर हमारे वेबसाइट का कंटेंट बिल्कुल भी पढ़ने लायक नहीं होता है तो इसका इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है पर इसका अधिक उपयोग करना उतना ही हानिकारक।

गूगल के नए अपडेट के अनुसार स्टॉप वर्ड

गूगल के नए अपडेट के अनुसार अगर आप इन सभी स्टॉप वर्ड्स का उपयोग करते हैं तो आपको बेनिफिट हो सकता है क्योंकि गूगल के अनुसार जो भी वेबसाइट है वह अपने यूजर के अनुसार कंटेंट को अपडेट करें ताकि सभी कंटेंट यूजर फ्रेंडली हो ना कि SEO फ्रेंडली।

तो यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कौन से स्ट्रैटजी और कौन से वेबसाइट के लिए कंटेंट लिख रहे हैं।

अन्य लेख :-

निष्कर्ष

अगर आपके पास किसी भी प्रकार का वेबसाइट है जिस पर आप कंटेंट साझा करते हैं या Content Writing करते हैं तो उसमें आपको कितने बार stop word का प्रयोग करना है।

इन सभी के बारे में हमने इस आर्टिकल में बताया है अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे तो आपको यह समझ में आ जाएगा कि stop word किस लिए है और इसका इस्तेमाल कहा किया जाता है।

Leave a comment