साइटमैप क्या है और इसके प्रकार | Sitemap in Hindi

नमस्कार दोस्तों ब्लॉगिंग टीच में आपका स्वागत है। आज हम साइटमैप क्या है के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.

सबसे पहले हम जानेंगें Sitemap क्या होता है, उसके बाद साइटमैप का कैसे उपयोग किया जाता है? और किन – किन कामों में साइटमैप का उपयोग किया जाता है।

साइटमैप एक ऐसा माध्यम है जो आपकी वेबसाइट पर कोई भी अपडेट दिखाने का काम करता है। उदाहरण के लिए.

यदि आपने किसी भी प्रकार की कोई New post को अपडेट या Publish किया है, तो जब इसे पोस्ट किया गया था. तो यह Google और अन्य Search इंजनों को यह सारी जानकारी प्रदान करता है।

आइए बेहतर तरीके से समझते हैं कि sitemap kya hai, हमने नीचे इस लेख में इसके बारे में पूरी जानकारी दी है।

इसे पढ़कर आप विस्तार से समझ पाएंगे कि साइटमैप क्या है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में और इस लेख को ध्यान से पढ़ें ताकि आपको किसी भी प्रकार का गलत जानकारी न हो।

साइटमैप क्या है? (What is Sitemap in Hindi)

साइटमैप किसी भी वेबसाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, यहां आपको किसी भी प्रकार की साइट पर अपडेट किए जाने वाले पेज और पोस्ट की जानकारी मिलेगी।

साइटमैप पर आपको वह सारी जानकारी मिल जाएगी जो उस पोस्ट से जुड़ी होगी। जैसे पोस्ट में कितनी इमेज का उपयोग किया गया है, पोस्ट को कब अपलोड किया गया था.

उदाहरण – अगर आपके पास किसी प्रकार का वेबसाइट है और आप उसको google search console में सबमिट करना चाहते हैं.

तो आपको सभी लिंक को एक – एक करके सबमिट करना होता है पर अगर आप sitemap बना लेते हैं,

तो आप एक बार साइटमैप समिट कर दीजिए आपके सारे लिंक गूगल सर्च में इंडेक्स हो जाएंगे।

अगर साधारण शब्दों में कहूँ तो sitemap के जरिये search engine crawler को आसानी होती है. हमारे content तक पहुँच कर उन को index करने में.

इसे भी पढ़ें: – Blog Article लिखने के लिए Research कैसे करे?

साइटमैप कितने प्रकार के होते हैं? (What are the types of sitemap)

साइटमैप मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं जिनका उपयोग साइट में XML और HTML का उपयोग करके किया जाता है।

  • हम वर्डप्रेस और अन्य CMS सॉफ्टवेयर में XML का उपयोग करते हैं।
  • Self Hosted, Non CMS, Local Sites और CMS में हम किसी भी वेबसाइट में HTML का उपयोग कर सकते हैं जिसके माध्यम से कोई साइटमैप बना सकते हैं।

HTML साइटमैप मुख्य रूप से XML से ज्यादा बेहतर होता है क्योंकि यहाँ पर आप कस्टमाइज़ेशन कर सकते हैं.

साथ ही अपने साइटमैप को डिजाइन कर सकते हैं जिससे सर्च इंजन क्रॉलर को अधिक आसानी होगी।

साइटमैप का कहाँ उपयोग किया जाता है?

साइटमैप का कोई सामान्य उपयोग नहीं है, यह Google Search engine और अन्य Search engines के लिए वेब पेज को क्रॉल करने के लिए बनाया गया है।

गूगल सर्च इंजन के जरिए हम किसी भी वेबसाइट को गूगल सर्च में ला सकते हैं. जिससे गूगल में रैंक करना हमारे लिए आसान हो जाएगा.

लेकिन हमने अपनी वेब साइट पर कई पेज, पोस्ट और अन्य कैटेगरी बनाई हैं. जिन्हें हम मैन्युअली सबमिट नहीं कर सकते हैं।

यहाँ हम साइटमैप का उपयोग करते हैं साइटमैप के माध्यम से एक साथ कई पेजों को इंडेक्स कर सकते हैं।

साइटमैप का उपयोग हम विभिन्न प्रकार के सर्च इंजन के लिए उपयोग करते हैं। नीचे कुछ सर्च इंजन है जिसमें आप साइटमैप को सबमिट करके अपना वेबसाइट उन सर्च इंजन में रैंक करा सकते हैं।

  • Google
  • Microsoft Bing
  • Yahoo
  • Baidu
  • Yandex
  • DuckDuckGo
  • Ask.com
  • Ecosia
  • Aol.com
  • Internet Archive

ये कुछ महत्वपूर्ण सर्च इंजन हैं जिनके माध्यम से आप इनके वेबमास्टर टूल्स में जाकर अपनी वेबसाइट सबमिट कर सकते हैं.

जिसके बाद आपकी वेबसाइट इन सर्च इंजनों में दिखने लगेगी।

इसे भी पढ़ें: – Google Web Stories क्या है और कैसे बनाये?

साइटमैप कैसे बनाएँ?

Sitemap बनाने के लिए कुछ बहुत ही आसान से स्टेप है जिसको फॉलो करते हुए आप विभिन्न प्रकार की वेबसाइट में अपना साइटमैप बना सकते हैं.

जिसके बाद आप उसे गूगल सर्च इंजन या अन्य सर्च इंजन में सबमिट करके अपना वेब साइट को index करा सकेंगे।

अगर आप भी किसी प्रकार का साइटमैप बनाना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए कुछ पॉपुलर सीएमएस के माध्यम से आप साइट मैप बना सकते हैं।

साथ ही आप अगर HTML या अन्य कोडिंग के माध्यम से बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना होगा।

WordPress: – वर्डप्रेस में साइटमैप बनाने के लिए किसी भी SEO टूल प्लगइन के माध्यम से साइटमैप बना सकते हैं।

कुछ प्रचलित साइटमैप टूल है जैसे Yoast और Rank Math SEO टूल इनका उपयोग करते हुए आप वर्डप्रेस में बहुत ही आसानी से साइट मैप बना सकते हैं.

जिसे आप www.website.com/sitemap.xml के माध्यम से विजिट कर सकेंगे।

Blogger: – ब्लॉगर के माध्यम से किसी भी प्रकार की साइटमैप बनाने के लिए आपको थोड़ी बहुत कोडिंग की आवश्यकता पड़ सकती है।

अगर आपको कोडिंग का बारे में जानकारी नहीं है, तो आप इसको नीचे HTML से कैसे साइट में बनाएँ उसको जरूर एक बार देख ले।

WordPress साइटमैप कैसे बनाएँ?

वर्डप्रेस में किसी भी साइटमैप को बनाने के लिए आप थर्ड पार्टी प्लगइन का उपयोग कर सकते हैं।

इन प्लगिंग में आपको फीचर्स मिल जाएगा जिसकी मदद से आप साइट मैप बना सकते हैं। मेरे द्वारा रिकमेंड किए गए दो महत्वपूर्ण प्लगइन है.

जिसके माध्यम से आप अपनी SEO को भी बेहतर बना सकते हैं और साइटमैप भी क्रिएट कर सकते हैं।

Yoast SEO Plugin

Yoast SEO प्लगइन के माध्यम से साइटमैप बनाने के लिए नीचे हमने एक वीडियो Embed कर दिया है जिसके माध्यम से आप किसी भी प्रकार की साइटमैप बना सकते हैं यह साइटमैप डिफ़ॉल्ट रहेंगे जो सभी साइट के लिए बेहतर रहता है।

Video Credit: – BloggingJOY Hindi

इसे भी पढ़ें: – ब्लॉग्गिंग क्या है?

Rank Math SEO Tool

अगर आप रैंक मैथ एसईओ टूल की मदद से साइटमैप बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको नीचे के वीडियो को पूरा ध्यान से देखना पड़ेगा।

इस वीडियो में विस्तार से बताया गया है कैसे आप रैंक मैथ प्लगइन की मदत से साइटमैप बना सकते हैं।

Video Credit: – BloggingJOY Hindi

हमने बहुत ही आसानी से यह सीख लिया कि हम वर्डप्रेस प्लगइन के माध्यम से कैसे किसी भी साइटमैप को बना सकते हैं।

अब नीचे मैंने आपको HTML की मदद से बताने का प्रयत्न किया है कि कैसे HTML की मदद से आप किसी भी साइटमैप को बनाया जा सकता है।

Blogger में साइटमैप कैसे बनाएँ?

ब्लॉगर ने साइटमैप बनाना थोड़ा सा टेक्निकल है पर आसान है। इससे लिए आपको नीचे दिए गए वीडियो के माध्यम से बहुत ही आसानी से यह समझ में आ जाएगा कि कैसे ब्लॉगर में भी हम कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके साइट मैप बना सकते हैं।

आप सभी ब्लॉगर में बहुत ही आसानी से साइटमैप बना लिया होगा। अगर आपने साइटमैप बना लिया तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और आपके जो भी प्रश्न हैं कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

HTML साइटमैप कैसे बनाएँ?

अगर आपको कोडिंग के बारे में बेसिक नॉलेज नहीं है तो हो सकता है HTML में साइटमैप बनाने में दिक्कत आये।

HTML में साइटमैप बनाना ज्यादा टेक्निकल हो जाता है क्योंकि इसमें हमको विशेष तौर पर हर एक वर्ड पर ध्यान देना होता है।

अगर आप किसी भी एक सिंगल वर्ड को भी मिस्टेक कर देंगे तो आपका पूरा HTML खराब हो जाएगा.

जिसके बाद यह वर्क नहीं करेगा तो सभी HTML को ध्यानपूर्वक देखें और उसे समझें।

Video Credit: – Techno Vedant

HTML से साइटमैप बनाने के बाद आपको अपनी वेबसाइट पर कस्टमाइज़ेशन के ज्यादा ऑप्शन देखने को मिलेंगे.

जिसके कारण आप वेबसाइट के HTML को बेहतर तरीके से डिजाइन कर सकेंगे। ध्यान रहे इसे डिजाइन को करने के लिए आपको कोडिंग की नॉलेज अच्छे से होनी चाहिए।

अगर आप कोडिंग नहीं जानते हैं तो आपको परेशानी हो सकती है उसके लिए आप ऊपर दिए गए ऑप्शंस का उपयोग करके साइटमैप बनाएँ।

इसे भी पढ़ें: – मेरी ब्लॉग्गिंग की कहानी

साइटमैप इस्तेमाल करने के फायदे

साइटमैप का उपयोग हर उस वेबसाइट द्वारा किया जाना चाहिए जो चाहता है कि वेबसाइट Google Search या अन्य Search परिणामों में दिखाई दे ताकि Search इंजन का क्रॉलर आसानी से वेब पेजों को क्रॉल कर सके।

  • साइटमैप एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से आप किसी भी URL को आसानी से गूगल या अन्य सर्च इंजन में सबमिट करा सकते हैं।
  • Sitemap सर्च इंजन में सबमिट करने के पश्चात आपको किसी भी URL को पर्सनली अपडेट करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • सर्च इंजन में साइटमैप सबमिट करने से सभी यूआरएल एक साथ सबमिट हो जाएंगे।
  • साइटमैप किसी भी वेबसाइट का मुख्य पेज होता है जिसके माध्यम से सर्च इंजन क्रॉलर को नए/अपडेटेड पोस्ट का संदेश प्राप्त होता है कि वह इन सभी यूआरएल को इंडेक्स करें।
  • क्राउलर बहुत आसानी से पेज को इंडेक्स कर सकता है और उसे आसानी से पता चल सकता है। कौन से pages नए हैं और किसे अपडेट किया गया है

तो यह थे कुछ महत्वपूर्ण साइटमैप को इस्तेमाल करने के बेनिफिट जिनको हम आपको आसानी से समझाने का प्रयास किया है.

अगर आपको इससे जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो हमें नीचे कमेंट करे।

अन्य लेख :-

साइटमैप से जुड़े अधिकतर पूछे गए प्रश्न (FAQs)

क्या साइटमैक को वर्डप्रेस में इस्तेमाल किया जा सकता है?

जी हाँ, साइटमैप को वर्डप्रेस में इस्तेमाल किया जा सकता है. जिसके लिए आप वर्डप्रेस प्लगइन का उपयोग कर सकते हैं.

ब्लॉगर में साइटमैप कैसे बनाएँ?

ब्लॉगर में साइटमैप बनाने के लिए आपको थोड़ी बहुत coding की आवश्यकता पड़ सकती है। अगर आपको कोडिंग नहीं आता तो हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आप ब्लॉगर में साइटमैप बना सके।

साइट मैप बनाने के क्या बेनिफिट है?

साइटमैप बनाने के बहुत सारे बेनिफिट है, पर उनमें से मुख्य बेनिफिट यह है कि साइटमैप सर्च इंजन क्रॉलर को सबसे पहले इनफॉर्मेशन साझा करता है। जिससे वेबमास्टर आपके पेजेस को जल्दी इंडेक्स करने का प्रयत्न करता है।

क्या साइटमैप के बिना हम अपनी वेबसाइट को चला सकते हैं?

साइटमैप के बिना भी आप अपने वेबसाइट को चला सकते हैं पर साइटमैप को अपनी वेबसाइट पर जरूर बनाएं क्योंकि यह सर्च इंजन के लिए pages को इंडेक्स करना आसान बना देता है।

निष्कर्ष:- इस पोस्ट में साइटमैप क्या है, साइटमैप का इस्तेमाल कैसे किया जाता है, साइटमैप को कब इस्तेमाल किया जाता है, साइटमैप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं? साइटमैप इस्तेमाल करने के बेनिफिट के बारे में विशेष तौर पर जानकारियां दी गई है। अगर आप साइटमैप से जुड़े किसी भी प्रकार के प्रश्न का उत्तर प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कॉमेंट्स सेक्शन में जरूर पूछें।

Leave a comment