हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका अपने BloggingTeach Blog में आज का आर्टिकल बहुत ज्यादा खाश होने वाला है क्योकि आज में Cloudways Review लेकर आया हूँ.
जहाँ पर में आपको बताने वाला हूँ cloudways कैसी service देता है.
में ये सब इसी लिए आपको बता सकता हूँ क्योकि में खुद Cloudways Hosting को Personally प्रयोग करता हूँ. में 9 महीनो से Cloudways hosting को प्रयोग कर रहा हूँ.
और अब तक मुझ को होस्टिंग सम्बंदित कोई भी प्रॉब्लम नहीं आई है.
अगर आप भी अपनी high traffic वाले ब्लॉग, वेबसाइट के लिए Cloud hosting खोज रहे है और आपको Coding की जानकारी भी नहीं है.
तो आज का आर्टिकल आप पढ़ते रहिये गा में आपको 100% गारंटी देता हूँ.
आज आपकी होस्टिंग की खोज खत्म होने वाली है
और दोस्तों आपको बता दूँ आपके लिए special Discount भी है जिस से आपको 20% से लेकर 40% Discount भी मिलने वाला है Cloudways में जानने के लिए बने रहो.
चलिए में आपको Proof के लिए दिखा देता हूँ अपने account का status जिस से आपको यकीं हो की में खुद भी Cloudways use करता हूँ.
ऊपर दी गई image में आप देख सकते है में $90 Add कर चूका हूँ जिस से आपको पता चल गया है की में खुद भी Cloudways को Use करता हूँ.
चलिए अब cloudways के बारे में details से जानते है.
तो चलियें शरु करते है.
Cloudways Kya hai?
Cloudways सर्वर को मैनेज करने का काम करता है उधारण के लिए अगर आप DigitalOcean से direct सर्वर लेते हो तो आपको पूरा सर्वर दे दिया जाता है.
जिस को आपको ही पूरा मैनेज करना होगा वहा पर आपको कोई support नहीं मिलता है.
यानि की अगर आपको सर्वर मैनेज का ज्ञान है तब ही आपको Digitalocean, Google Cloud, AWS से सर्वर लेना चाइये.
अगर आप एसे ही सर्वर खरीद लेते हो कम पैसे के चकर में तो आपको बहुत ज्यादा प्रॉब्लम आने वाली है यहाँ तक आपकी साईट भी हैक हो सकती है.
Server Management अपने आप में एक अलग filed है अगर आप ब्लॉग्गिंग करते हो तो आपको Cloudways ही use करना चाइये यहाँ पर आपको होस्टिंग का कोई भी Tension नहीं लेना है.
सिर्फ आपको अपने ब्लॉग की growth पर ध्यान देना है.
मान लो अगर आप 5 डोलर बचाने के चकर में सर्वर मैनेजमेंट ही सिखने लगो तो आप ब्लॉग्गिंग कब करो गें. एसी गलती मत करना में इस लिए कह रहा हूँ ये गलती में कर चूका हूँ.
यहाँ पर में आपको बताने वाला हूँ में भी एक Technical Person नहीं हूँ मुझे भी सर्वर की जानकारी नहीं है.
में आपको फिर से कहना चाहूँ गा अगर आप ब्लॉगर है तो आपको Cloudways को ही प्रयोग करना चाइये.
क्योकि जब मेरे ब्लॉग पर लाखो में ट्रैफिक आने लगा था तो में भी एक बेस्ट होस्टिंग की खोज में निकल पड़ा था और बहुत टाइम और पैसा मेने खर्च किया है.
साथ में अपने ब्लॉग का ट्रैफिक भी इसी लिए में ये पोस्ट लिख रहा हूँ ताकि आप ये गलती न करो जिससे आपका टाइम और पैसा दोनों बच सके.
तो दोस्तों चलिए अब हम जान लेते है Cloudways में हमे क्या – क्या Features use करने के लिए मिल जाते है. जिस वजह से मुझे Cloudways बहुत पसंद है.
Cloudways Features
दोस्तों चलिए अब बात करते है Cloudways का प्रयोग करने पर आपको क्या – क्या Features use करने को मिलते है जिस से Pro Blogger Cloudways को ही use करते है.
3 Days Free Trial
जो सबसे अछि बात है Cloudways की जो की मुझे बहुत अच्छी लगती है वो ये है की यहाँ पर आपको 3 दिन की फ्री ट्रायल मिलती है.
जिस में आप अपनी वेबसाइट ब्लॉग को यहाँ पर होस्ट कर सकते है बिना कोई पेमेंट डिटेल डाले.
अगर में अपनी बात करू तो मेने भी पहले इस का फ्री ट्रायल use किया था बाद में मेने अपना Visa Debit कार्ड डाल कर Cloudways account upgrade किया था.
High Speed Performance
आज के टाइम में जिस वेबसाइट ब्लॉग की अच्छी स्पीड होती है तो गूगल उसे ज्यादा पसंद करता है यानि की वो जल्दी रैंक होती है और यूजर को ब्लॉग पसंद भी आता है जब क्लिक करते ही ओपन होता है.
दोस्तों Cloudways में आपको Best Speed मिलती है जिस से आपको ranking fast मिलती है.
No Long Term Commitment Monthly Payment
जब भी आप shared hosting खरीदते हो तो आपको एक साल के लिए होस्टिंग लेना होता है यानि की 12 महीने का पेमेंट एक साथ ही करना होता है लेकिन Cloudways में एसा नहीं है.
यहाँ पर आपको पहले होस्टिंग यूज़ करनी है और next month bill की पेमेंट करना है जोकि मुझे बहुत पसंद है यहाँ पर जितने resucres use करो गे उतना ही पैसा आपको देना होगा.
Free Site Migration
अगर आपकी वेबसाइट या फिर ब्लॉग किसी और होस्टिंग पर होस्ट है तो ये आपकी साईट को फ्री में Migrate कर देंगे cloudways पर जोकि बहुत अच्छी बात है.
न्यू ब्लॉगर को होस्टिंग change करने में बहुत प्रॉब्लम आती है लेकिन cloudways में आपको परेशानी नहीं यहाँ पर आपको simple chat के माद्यम से उन्हें details देना है.
और वो आपकी साईट को cloudways पर sift कर देंगे फ्री में.
Free Cache Plugin
Cloudways अपने Customer को free Chahe Plugin भी provide करता है जिस का नाम है Breeze इस को use करने से भी आपकी साईट को Speed Boost मिलता है.
ये प्लगइन भी बहतरीन है इसे भी आप प्रयोग कर सकते है. जब आप Cloudways CDN Use करते है तब भी आपको ये प्लगइन बहुत काम में आता है.
High Traffic Handle
न्यू ब्लॉगर जब न्यू ब्लॉग बनाता है तो उस के ब्लॉग पर ट्रैफिक जीरो होता है जिस के चलते वो shared hosting Use करता है लेकिन जब ट्रैफिक आने लगता है.
तो cheap hosting service होने के कारण ब्लॉग डाउन रहता है बहुत सी बार जिस के चलते रैंकिंग डाउन हो जाती है.
में आपको ये इस लिए बता रहा हूँ क्योकि मेरे साथ एसा हो चूका है.
अगर आप cloudways use करते है तो आप unlimited ट्रैफिक को संभाल सकते है यहाँ पर आप अपने प्लान को आसानी से upgrade कर सकते है और Downgrade भी कर सकते है.
अगर आपके पास भी कोई ऐसा ब्लॉग है जिस पर ज्यादा ट्रैफिक आता है तो में यही suggest करू गा बिना देर किये उसे cloudways पर sift कर लो.
Free SSL
Cloudways आपको सभी वेब साईट के लिए Free SSL provide करता है जिस को आप कुच्छ ही clicks की मदद से Activate कर सकते है.
CDN
अगर आप अपनी साईट या फिर ब्लॉग के लिए CDN (Content Delivery Network) को use करना चाहते है ये भी आपको Cloudways में मिल जाता है.
मेने भी खुद Cloudways CDN को use किया हूँ ये बेस्ट है और 25GB use करने पर आपसे $1 charge लेते है आप भी चाहे तो Cloudways CDN use कर सकते है.
Multiple Website Host
यहाँ पर आप एक सर्वर के अंदर जितनी चाहे उती वेबसाइट को होस्ट कर सकते है और वेबसाइट को होस्ट करना बहुत ज्यादा आसन है.
इस के लिए आपको कोई भी कोडिंग करने की जरुर नहीं है. सब ये काम आप कुछ क्लिक की मदद से कर सकते है.
Auto Backup
आपके ब्लॉग के लिए Backup होना जरुरी है और इस की Tension Cloudways के साथ आपको नहीं लेने है क्योकि यहाँ पर आपका Auto Backup Tool मिल जाता है.
अगर आपकी साईट में कोई problem आती है तो आप Cloudways से backup Restore कर सकते है.
Fund Add Option
अगर आप चाहते है में एक ही बार पैसा दे दू जिस से मुझे बार – बार पेमेंट न देना पड़े तो इस केस में आप Fund Add कर सकते है.
मान लीजिये आपने $10 वाला प्लान ले रखा है तो आप $60 Add कर दो आपको Six Month तक कोई payment का Tension नहीं लेना है.
जब भी आपका next Bill बने का direct Added Fund से debit हो जाये गा.
में बहुत ज्यादा इस option का प्रयोग करता हूँ.
Best Support
किसी भी होस्टिंग की Support Team अच्छी न हो तो हमे बहुत ज्यादा प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है लेकिन cloudways में आपको बहुत अच्छी support team मिलती है.
यहाँ पर 24*7 Chat Support मिलता है जिस के जरिये आप अपनी hosting related problem को solve करा सकते हो.
अगर आप जानना चाहते है Cloudways Account कैसे बनाये? और Cloudways पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को कैसे Host करे? Details से Setup By Setup तो हमने इस पर Details Video बना रखी है हिंदी भाषा में.
विडियो देखने के लिए निचे डी गई विडियो को Watch करे.
Best Cloud Hosting Provider Available
जी दोस्तों यहाँ पर आपको Best Cloud Hosting Provider मिल जाते है चलिये में आपको बताता हूँ यहां पर आपको कोंसे provider मिलते है और में कोंसे को use करता हूँ.
Cloud Hosting Provider List
- DigitalOcean
- Linode
- Vultr
- Amazon AWS
- Google Cloud
इन सभी provider की Cloud hosting को आप Cloudways से खरीद सकते है.
चलिए में आपको बताता हूँ इन में से में कोंसे प्रोवाइडर की होस्टिंग को प्रयोग करता हूँ में DigitalOcean की होस्टिंग को यूज़ करता हूँ.
क्योकि DigitalOcean cheap rate में best service देता है बाकि आप अपने हिसाब से Provider को select कर सकते है.
Cloudways Advantage and Disadvantage
चलिए अब हम जाने है Cloudways use करने से आपको क्या फायदा होगा और क्या नुकशान हो सकता है.
Cloudways Advantage
- 24/7/365 Support
- Free SSL
- CDN Add-on
- Free Migration
- Unlimited Application Installation
- Dedicated Firewalls
- 24/7 Real-time Monitoring
- Automated Backups
- Staging Environment
- Optimized With Advanced Caches
- Auto Healing
- Regular Security Patching
- HTTP/2 Enabled Servers
- SSH and SFTP Access
- Team Management
Cloudways Disadvantage
- Cloudways को use करने के लिए आपके पास Visa Debit Card, Mastercard, Credit Card होना चैये जिस में International Payment Enable होना चाइये या फिर Paypal होना चाइये यहाँ पर Rupay Debit card नहीं चले गा.
- यहाँ पर आपको Cell Support नहीं मिलता सिर्फ आपको chat Support ही मिलता है.
- अगर आप Cloudways CDN प्रयोग करना चाहते है तो आपको 25GB Uses पर $1 डोलर देना होगा.
Cloudways Plan Details
अगर आप सस्ते में अच्छी सर्विस चाहते है तो में आपको कहूँ गा आप DigitalOcean को ही use करिये गा क्योकि इस के प्लान सबसे सस्ते है और Performance भी आपको और provider के जैसी ही मिलती है.
अगर आप ज्यादा इन्वेस्ट कर सकते है तो आप और provider को भी Try कर सकते है.
DigitalOcean Plan Details
Linode Cloudways Plan Details
Vultr Cloudways Plan Details
Amazon AWS Cloudways Plan Details
Google Cloud Cloudways Plan Details
Bloggingteach Members के लिए 20% Special Discount Coupon code
जी दोस्तों हमने Cloudways Team से बात कर के अपने users के लिए Discount लिया है.
अगर आप Discount पाना चाहते है तो Coupon code (MRPARVEEN) का प्रयोग करे आपको 20% DISCOUNT मिले गा.
Cloudways Website पर जाने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे.
More Article : –
Final Word
अगर आप ब्लॉग्गिंग को बिज़नस बनाना चाहते है तो में आपको Highly Recomend करू गा आप cloudways को ही use करियें गा क्योकि इस से अच्छा होस्टिंग प्रोवाइडर मुझे कोई और नहीं मिला है. मुझे उम्मीद है ये cloudways Review आपके लिए काफी helpful साबित होगा. अपने ब्लॉगर दोस्तों के साथ इस लेख को जरुर शेयर करे.
अगर कोई प्रशन है तो कमेंट करिये गा आपको उत्तर जरुर दिया जाये गा धन्यवाद!